शेखपुरा न्यूज़

CNB Hathiyawa College: सीएनबी हथियावा कॉलेज के संस्थापक सचिव बांके सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनी

शेखपुरा। सदर प्रखंड स्थित चन्द्रशेखर नसीब बाँके यानी सीएनबी हथियावा कॉलेज के संस्थापक सचिव बांके सिंह को उनकी 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा से याद किया गया। इस लेकर महाविद्यालय में समारोह आयोजित किया गया। पुण्यतिथि पर लोगों ने कालेज प्रांगण में स्थापित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

CNB Hathiyawa College: सीएनबी हथियावा कॉलेज के संस्थापक सचिव बांके सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनी
प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाते विधायक सुदर्शन कुमार

इस अवसर पर रामचरित्रमानस का सुंदर कांड पाठ आयोजित किया गया। पूण्यतिथि को लेकर सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी और छात्र-छतराए सवेरे से ही कालेज में मौजूद रहे। कालेज परिसर में गहमागहमी बनी रही। महाविद्यालय के प्राचार्य सदानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बरबीघा विधायक सह कालेज के सचिव सुदर्शन कुमार, सत्यजीत कुमार, महाविद्यालय के लगभग आधा दर्जन पूर्व प्राचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रो डा रमाकांत प्रसाद सिंह, भुनेश्वर प्रसाद, उमाकांत सिंह, रामाधीन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिवाकर कुमार, कालेज के प्रधान लिपिक संजय कुमार, विनोद कुमार, रामानुज सिंह, शशिभूषण सिंह, किशोर न्याय परिषद के सदस्य मृतुंजय कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और शिक्षाविद मौजूद थे।

समारोह में लोगों ने उनकी सादगी और शिक्षा के ललक की जमकर प्रशंसा की। छोटे से गांव में अपने आर्थिक सहयोग से कॉलेज की स्थापना कर लोगों को शिक्षा का मार्ग सुलभ कराया। इस अवसर पर सबसे पहले रामचरितमानस का सुंदर काण्ड पाठ आयोजित किया गया। समारोह में महाविद्यालय के पूर्व प्रचार्यो के उनके साथ बिताये यादगार क्षण को साझा किया। शिक्षक और बड़ी संख्या में शिक्षकेतर कर्मी उन्हें श्रद्धांजलि देने उपस्थित हुए थे। सभी ने मुक्त कंठ से शिक्षा के विकास में उनके द्वारा किए जा रहे योगदान की चर्चा की। समारोह में लोगो ने पूर्व कांग्रेस नेता राजो सिंह के साथ मिलकर शिक्षा की अलख जगाने को लेकर उन्हें श्रद्धा से याद किया।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती