शेखपुरा न्यूज़

Cyber Police station: सैनिक बनकर दवा दुकानदार से 46800 रुपए की ठगी लगा, साईबर थाना पुलिस से की शिकायत,एसपी से गुहार लगाने पीड़ित पहुंचे कलेक्ट्रेट

शेखपुरा। साइबर ठगी के धंधे में संलिप्त गिरोह के अपराधियों के द्वारा ठगी का अलग-अलग हथकंडा अपनाया जा रहा है। साथ ही भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है । इसी तरह अब दवा दुकानदारो को ठगी का शिकार बनाने का नया हथकंडा सामने आया है। इस कड़ी में साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाशों ने शेखपुरा नगर अंतर्गत लालबाग मौहल्ला स्थित एक दवा दुकानदार, और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह अभय कुमार से 46 हजार 8 सौ की ठगी कर ली ।

Cyber Police station: सैनिक बनकर दवा दुकानदार से 46800 रुपए की ठगी लगा, साईबर थाना पुलिस से की शिकायत,एसपी से गुहार लगाने पीड़ित पहुंचे कलेक्ट्रेट
फोटो -1 पीड़ित दवा दुकानदार अभय कुमार

सैनिक होने का दावा कर अनोखे तरीके से इस साइबर ठगी को अंजाम दिया गया। इस बाबत पीड़ित दवा दुकानदार अभय कुमार ने बताया कि एक युवक ने गुरुवार को मोबाइल से काल करके खुद को सेना का जवान बताया और कहा कि उसे कुछ दवा की जरूरत है। उसने दवाई का लिस्ट मेरे व्हाट्सएप पर भेजा। साथ ही कहा कि यह बिल भेज दीजिए। हम आपको पेमेंट कर देंगे और मेरा आदमी आपकी दुकान पर जाकर दवाई ले आएगा।

मैंने उसको दवाई का बिल 26 सौ रूपये का भेजा। उसके बाद उधर से 26 हजार का एक स्क्रीनशॉट भेज कर बताया गया कि गलती से आपके पास मेरा 26 हजार चला गया। अधिक राशि आप वापस कर दीजिए। उनके द्वारा जब 23 हजार 4 सौ की राशि वापस की गई तो फिर से उतनी ही राशि का स्क्रीनशॉट भेज कर कहा गया कि गलती से फिर आपके खाता पर चला गया। उसके बाद उन्होंने पुनः 23 हजार 4 सौ लौटा दिया। इस तरह से 46 हजार 8 सौ की साइबर ठगी कर ली गई। इस मामले में 1930 नंबर पर जानकारी देकर शिकायत दर्ज करा दी गई है।

पीड़ित ने बताया कि घटना के संबंध में एक लिखित शिकायत बीती रात्रि ही स्थानीय साइबर थाना पुलिस से लिखित रूप में की गई हैं। जबकि शुक्रवार को पीड़ित दुकानदार ठगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार एसपी कार्तिकेय शर्मा से लगाने कलेक्ट्रेट पहुंचे है।बता दें कि कुछ दिन पहले इसी अंदाज में साइबर ठगों ने बरबीघा शहर के एक दवा दुकानदार से ठगी कर चुका है। इस बाबत साइबर थाना शेखपुरा के सब इंस्पेक्टर मो सैयद जावेद अहसन ने कहा कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती