शेखपुरा न्यूज़

जिलास्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक संपन्न

शेखपुरा। संजय कुमार, उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति व समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक पदाधिकारी शेखपुरा भी उपस्थित थें।बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा बताया गया कि सितम्बर तिमाही की तुलना में दिसम्बर 2023 में सीडी रेसियों में सुधार हुआ है जो कि अब 50.37 प्रतिशत पर है। प्राथमिकता और गैर प्राथमिकता सेक्टर अंतर्गत दिसम्बर 2023 तक ऋण प्रदान के दिये गये लक्ष्यों का 60.53 प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है।

के॰सी॰सी॰ योजना अंतर्गत जिलें के दिये गये लक्ष्यों 5797 के विरूद्ध 7367 ऋण स्वीकृत किये गये है। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी बैंकों को प्राप्त नये आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने को कहा गया है। प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन योजना अंतर्गत 134 लक्ष्यों के विरूद्ध 106 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है तो वहीं समग्र पशुपालन योजना के अंतर्गत नये आवेदनों को भी स्वीकृत किये जाने का भी कार्य शीघ्रता से करने का निदेश उप विकास आयुक्त द्वारा दिया गया है। बिहार सरकार को देशी गौ पालन योजना अंतर्गत अभीतक 13 आवेदन स्वीकृत किये गये है।

बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग को निदेश देते हुये सभी बैंकों से समन्वय बनाकर प्रमाण पत्र के मामले को निष्पादन करने हेतु भी कार्य योजना बनाकर कार्य करने को कहा गया जिससे की एनपीए आदि की समस्या को कम किया जा सकें। वहीं आकांक्षी जिला तथा आकांक्षी प्रखंड होने के नाते भी प्रधानमंत्री जन धन योजना, अटल पेंशन योजना इत्यादि से भी अधिक से अधिक लाभुकों को जोड़ने का पहल करने का निदेश सभी बैंकों के उपस्थित प्रबंधकों को दिया गया।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती