ताज़ा खबरें

Farmers Protest : शंभू बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती, जमा भीड़ पर दागे आंसू गैस के गोले

केंद्र सरकार और किसानों के बीच बात न बनने के बाद किसानों ने दिल्ली कूच शुरू कर दिया है। फतेहगढ़ साहेब से शंभू बॉर्डर पर जमा हुई किसानों के भीड़ पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले दागे जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। किसानों का प्रदर्शन को देखते हुए पहले से ही दिल्ली के बॉर्डर पर सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली आने वाले सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है। सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।

यहां पुलिस ने कंटीले तारों के अलावा बैरीकेड, सीमेंट के बड़े-बड़े ब्लॉक, कंटेनर और दूसरे औवरोधक भी लगाए हैं। सिंधु बॉर्डर पर पुलिस ने कंट्रोल रूम बनाने के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। ड्रोन की सहायता से इलाके की निगरानी की जा रही है। पुलिस ने कई बार मॉक ड्रिल भी की है। दिल्ली में 12 मार्च तक धारा 144 भी लगी हुई है। इन बॉर्डर से आने को लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।

सोमवार को सरकार और किसानों के बीच देर रात तक चली बातचीत का कोई फायदा नहीं हुआ। किसानों का प्लान है कि वह पहले दिल्ली के पास बॉर्डर पर जमा होंगे और दोपहर 3:00 बजे आगे की रणनीति के बारे में निर्णय लेंगे। सरकार का कहना है कि बातचीत जारी रहेगी वहीं दूसरी ओर किसान भी आगे बातचीत को लेकर तैयार है। किसानों ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि सरकार ने एमएसपी का वादा किया था उसके 2 साल निकल गए, बहुत कुछ कर सकते थे। किसानों ने कहा कि हम अनाज उगाते हैं सरकार ने हमारे लिए किलो की फसल उगाई है।

वही सिंधु बॉर्डर पर आम लोगों को पुलिस बैरिकेडिंग के कारण से आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को अपने परिवार के साथ काफी दूर तक पैदल चलना पड़ रहा है। गुरुग्राम से लेकर गाजीपुर तक पुलिस की बैरीकेडिंग की वजह से जाम की स्थिति बनी हुई है। आम लोगों को खास दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती