शेखपुरा न्यूज़

SP Kartikeya Sharma: दिनदहाड़े बैंक से 2 करोड़ रुपए का सोना लूट के मामले में SP ने अपराधियों के पहचान को लेकर 50000 रुपए का ईनाम की घोषणा की, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जारी किया तस्वीर

शेखपुरा। जिले के बरबीघा स्थित आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में सोमवार को दिनदहाड़े घटित करोड़ो की लूट की घटना के मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आम लोगों से सहयोग मांगा है। पुलिस ने इनके सही पहचान के लिए इनाम की भी घोषणा की है। सीसीटीवी के कमरे में कैद बदमाश की पहचान के लिए पुलिस ने 50000 रूपये के इनाम की घोषणा की है।

दिनदहाड़े बैंक से 2 करोड़ रुपए का सोना लूट के मामले में SP ने अपराधियों के पहचान को लेकर 50000 रुपए का ईनाम की घोषणा की, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जारी किया तस्वीर
अपराधी का जारी तस्वीर

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जारी किया तस्वीर

इस संबंध में जानकारी देते हुए मंगलवार की शाम एसपी कार्तिकेय शर्मा ने सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाश की तस्वीर को जारी करते हुए बताया कि अपराधी की पहचान की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को अपराधियों ने हथियार के बल पर लोन बैंक के 5 किलो 836 ग्राम से ज्यादा सोने के जेवरात सहित अन्य सामानों की लूट की है। इस घटना के संबंध में पुलिस द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिक की दर्ज कर अनुसंधान का काम शुरू कर दिया गया है।

मामले में मुंगेर क्षेत्र के डीआईजी भी बीती रात्रि घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस को कई प्रकार के निर्देश दिए हैं। ताकि जल्द से जल्द इस घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ लूटी गई सामग्री को बरामद किया जा सके। बता दें कि आधा दर्जन की संख्या में हथियारबंद अपराधी गण बीते कल बरबीघा शहर के ढकनिया पोखर के निकट अवस्थित आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में ग्राहक के रूप में घुसकर दो करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के सोने के जेवरात और 2 लाख रुपए नकदी दिन दहाड़े लुटकर चंपत हो गए थे। हालांकि इस भीषण बैंक लूट की घटना में पुलिस को चौबीस घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती