ताज़ा खबरें

ISIS In India : मालदीव की महिला ने भारतीय इंजीनियर का ब्रेनवॉश कर बनाया आतंकी, गिरफ्तार शाहनवाज को लेकर NIA का चौंकाने वाला खुलासा

मालदीव की एक महिला इन दिनों भारतीय युवाओं का ब्रेनवॉस कर उन्हें आतंक की तरफ धकेल रही है। यह महिला सीरिया में रहकर ISIS का टेलीग्राम चैनल चला रही है। यह खुलासा NIA ने किया है। जांच एजेंसी को यह सूचना दिल्ली से गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ में मिली है।

NIA के मुताबिक, शाहनवाज ने पूछताछ में मालदीव की एक महिला के बारे में महत्वपूर्ण खबर दी है। माइनिंग इंजीनियर शाहनवाज ने कहा कि आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए उसे दो लोगों से आदेश मिल रहे थे। शाहनवाज का एक आका पाकिस्तान में बैठा अबू सुलेमान है तो वही वह मालदीव की एक महिला के भी निरंतर संपर्क में बना हुआ था। इस महिला ने हीं उसका ब्रेनवॉस किया था। महिला के माध्यम से शाहनवाज ने सीरिया के ’अल हवल कैंप’ में पैसे भेजे थे।

मालदीव कि यह महिला फिलहाल सीरिया में है। सीरिया में रखकर यह ISIS का टेलीग्राम चैनल चल रही है। जिसके जरिए नौजवानों का ब्रेनवॉश किया जा रहा है। सीरिया का यह कैंप ISIS आतंकियों का सबसे बड़ा ठिकाना है। कैंप में ISIS आतंकियों के परिवार भी रहता हैं।

शाहनवाज ने केरल के रहने वाले एक शिक्षक के जरिए 1 लाख 40 हजार रुपए गूगल पे के जरिए सीरिया के कैंप में भेजे थे। केरल का रहने वाला शिक्षक जुनैद भी सीरिया में ही है। उसने अपनी पत्नी के अकाउंट के जरिए पैसे भेजे थे। सीरिया के कैंप के साथ शाहनवाज के कनेक्शन की जानकारी मिलने के बाद जांच एजेंसी अभी सकेत में आ गई है।

NIA के मुताबिक, ISIS अपनी महिला सैनिकों के माध्यम से हिंदुस्तान में युवाओं का ब्रेनवास करवा रहा है। इन युवाओं को बाद में ISIS में रिक्रूट कर लिया जाता है। इन ओवर ग्राउंड वर्कर्स का ISIS हिंदुस्तान में आतंक फैलाने में उपयोग कर रहा है। शाहनवाज के खुलासे के पश्चात भारतीय सुरक्षा एजेंसीज हाई अलर्ट पर है।

शाहनवाज को 2 अक्टूबर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ के बाद जांच एजेंसी मालदीव की महिला की भी तलाश कर रही है। NIA ने शाहनवाज के गिरफ्तारी पर 3 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। NIA की पूछताछ में आतंकी शाहनवाज आलम ने कहा था कि वह महाराष्ट्र के नागपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है। उसने मीनिंग में इंजीनियरिंग की। उसके मोबाइल से कई फोटो जब्त की गई, तब पश्चात खुलासा हुआ कि वह घर में ही IED बना रहा था। शाहनवाज ने यह भी कहा कि दहशतगर्दो के निशाने पर गुजरात के गांधीनगर, अहमदाबाद, बड़ोदरा एवं सूरत शहर था।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती