शेखपुरा न्यूज़

Ashirbad gold lone: आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक से 6 किलो सोना और 2 लाख लूट के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार,झारखंड में छुपा था बख्तियारपुर का रहनेवाला आरोपी

शेखपुरा। बरबीघा शहर स्थित आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक से सोना लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए देवघर से इस लूट में शामिल एक और बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पिछले साल 18 दिसंबर को नकाबपोश बदमाशों ने बरबीघा स्थित आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक से दिनदहाड़े लगभग 6 किलो वजन के सोने के जेवरात लूट लिए थे ।

Ashirbad gold lone: आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक से 6 किलो सोना और 2 लाख लूट के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार,झारखंड में छुपा था बख्तियारपुर का रहनेवाला आरोपी
फोटो -2 आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक बरबीघा

उस डकैती के घटना के तीन दिनों के अंदर ही पुलिस ने संलिप्त बैंक मैनेजर और सहायक बैंक मैनेजर को लूट गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया था। उस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के सिलसिले में पुलिस ने पटना जिले के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत टोला सिमरी के धर्मेंद्र साव के पुत्र नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया ।नीतीश कुमार घटना के बाद से झारखंड के देवघर में छिप कर रहा था ।

एसपी ने बताया कि अन्य शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बाद में इस गिरफ्तार अभियुक्त को कड़ी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।बता दें कि बैंक के शाखा प्रबंधक और सहायक शाखा प्रबंधक ने योजनाबद्ध तरीके से बैंक से 5 किलो 8 सौ ग्राम जमा सोना और 2लाख रुपए की नकद राशि की लूट दिन दहाड़े अपने सहयोगियों के सहयोग से पिछले माह करवा दी थी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती