शेखपुरा न्यूज़

जनता दरबार का आयोजन उप विकास आयुक्त अरुण कुमार झा की उपस्थिति में 29 फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे

शेखपुरा। शुक्रवार को जिला जनता दरबार का आयोजन उप विकास आयुक्त अरुण कुमार झा की उपस्थिति में किया गया जिसमें कुल 29 फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे।आज जो मामले आये उनमें से भूमि विवाद, आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने, अवैध रुप से पैतृक मकान पर कब्जा कर लेने, नल जल योजना में कार्य करने के बावजूद मेहनताना नही मिलने, एक आदमी द्वारा दो गार्ड का पैसा लेने , पंचायत सरकार भवन बनानें आदि से संबंधित थें।

जनता दरबार का आयोजन उप विकास आयुक्त अरुण कुमार झा की उपस्थिति में 29 फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे
29 फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे

भदौसी के छोटू राम का कहना है कि मेरे द्वारा बंगाली पर के प्रिंस कुमार द्वारा राज मिस्त्री के रुप मे कार्य करवा लेने के पश्चात तय की राशि का भुगतान नही किया जा रहा है। अवधेश पासवान वार्ड नं॰ 15 द्वारा उत्क्रमित मध्य विधालय मियनबीघा में शौचालय एवं टंकी निर्माण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की गई है। ग्राम पंचायत एकरामा ग्राम- केमरा के तनिक सिंह द्वारा ग्राम पंचायत एकरामा अंतर्गत केमरा गाँव में दुर्गा स्थान के निकट फेवर ब्लौक कार्य सम्पन्न कराने के बावजूद भुगतान नही करने की शिकायत की गई है। चेवाड़ा के लोहान पंचायत स्थित भुसड़ी गाँव हरिनन्दन यादव एवं अन्य ग्रामीण द्वारा नल-जल फेल होने के वाद शिकायत किये जाने के बाद भी नही बनाने संबंधित शिकायत की गई है।

बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत के लक्ष्मीपुर ग्राम निवासी सुदामा प्रसाद द्वारा कारु राम के द्वारा बनवाये गये उनके मकान से सटे छज्जे एवं गेट हटवाने का अनुरोध हेतु आवेदन समर्पित किया गया है। अरियरी प्रखंड के चोरवर पंचायत स्थित सुमका ग्राम निवासी धर्मवीर प्रसाद द्वारा आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनवाने का अनुरोध किया गया है। जनता दरबार में अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनता दरबार प्रभारी पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, के साथ-साथ अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती