शेखपुरा न्यूज़

जे प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न तैयारियों के संबंध में संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक

शेखपुरा। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न तैयारियों के संबंध में संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। सर्वप्रथम उनके द्वारा 28-29 अक्टुबर को चलाये गये विशेष अभियान दिवस के संबंध में कुल कितने नए मतदाता का नाम जोड़ा गया। आदि की समीक्षा कर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, शेखपुरा एवं बरबीघा से जानकारी ली गई।

जे प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न तैयारियों के संबंध में संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक
लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक

इसके अतिरिक्त ऑनलाईन या ऑफलाईन के माध्यम से प्राप्त प्रपत्र 06, 07 एवं 08 के निष्पादन की स्थिति की भी समीक्षा उनके द्वारा की गई। उप निर्वाचन पदाधिकारी को स्वीप के अंतर्गत नये मतदाताओं का नाम जोड़ने या विलोपित करने अथवा निर्वाचकों के विशिष्टियों में संशोधन, पता बदलने एवं ईपिक संबंधी संशोधन हेतु मुख्य स्थलों पर फलैक्स, बैनर, नुक्कड़ नाटक ,विशेष वाहन से प्रचार प्रसार करने , केवाईपी केंद्रों एवं विभिन्न विद्यालयों जाकर जागरूकता अभियान चलाने आदि के माध्यम से अधिक-अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है।

इसके अलावा शेखपुरा जिले के दोनों निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को बी॰एल॰ओ॰ के साथ नियमित अंतराल पर बैठक करने का निदेश भी दिया गया है। उन्होंने दोनो निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को बी॰एल॰ओ॰ से समन्वय स्थापित कर नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए घर-घर अभियान चलाने का निर्देश भी दिया है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती