शेखपुरा न्यूज़

चोरी के बाइक के साथ पत्थर माफिया गिरफ्तार ,बिना चालान के गिट्टी लदा ट्रैक्टर जब्त, पुलिस द्वारा जब्त ट्रैक्टर को चोरी के बाईक पर सवार होकर पहुंचा था पुलिस ओपी

शेखपुरा। शुक्रवार को चोरी के बाईक के साथ एक पत्थर माफिया को पुलिस धर दबोचने में सफलता पाई। जबकि पुलिस ने गिरफ्तार पत्थर माफिया के बिना चालान के गिट्टी लदे ट्रैक्टर को भी जब्त कर ली। गिरफ्तार पत्थर माफिया निकटवर्ती नालंदा जिला अंतर्गत सरमेरा थाना क्षेत्र के चेरो गांव निवासी बाबू लाल यादव के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में पहचान किया गया है।

चोरी के बाइक के साथ पत्थर माफिया गिरफ्तार ,बिना चालान के गिट्टी लदा ट्रैक्टर जब्त, पुलिस द्वारा जब्त ट्रैक्टर को चोरी के बाईक पर सवार होकर पहुंचा था पुलिस ओपी
गिरफ्तार चोरी के बाइक के साथ पत्थर माफिया

इस बाबत हथियावां ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक भगवान प्रसाद ने बताया कि खान निरीक्षक पुष्पा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस जिले के शेखपुरा – बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित टाटी नदी पुल के समीप विशेष चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रैक्टर को अवैध गिट्टी की ढुलाई करते धर दबोचा।

पुलिस द्वारा जब्त ट्रैक्टर को चोरी के बाईक पर सवार होकर पहुंचा था पुलिस ओपी

जब्त गिट्टी लदे ट्रैक्टर को खान निरीक्षक द्वारा स्थानीय ओपी पुलिस का हवाले किए जाने के बाद ट्रैक्टर मालिक और पत्थर माफिया पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन को छुड़ाने के उद्देश्य से ओपी पर चोरी के बाईक पर सवार होकर आ धमका। साथ ही ट्रैक्टर छुड़ाने हेतु ओपी के पुलिस कर्मियों के साथ ओपी पर ही नोक झोंक करने लगा। इसी क्रम में जांच के दौरान पत्थर माफिया का बाइक चोरी का निकला। वह चोरी के बाईक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाईक पास में रखे हुए था।उन्होंने कहा कि चोरी के बाईक को पुलिस जब्त कर पत्थर माफिया के विरुद्ध स्थानीय नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।साथ ही उसे जेल भेजने की कारवाई शुरू कर दी गई है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती