शेखपुरा न्यूज़

Mehus thana: खौलते दाल में डेढ़ साल की बच्ची गिरकर बुरी तरह झुलसी,गंभीरावस्था में हायर सेंटर पावापुरी रेफर, माता – पिता है दिव्यांग,खेलने के क्रम में घटी घटना

शेखपुरा। जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत मेहूस थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में मंगलवार की देर शाम एक घर में खाना बनाने के दौरान कड़ाही में खौलते दाल में गिरने से एक डेढ़ वर्षीय बालिका सिमरन कुमारी झुलसकर बुरी तरह घायल हो गई। घटना के बाद घायल बच्ची को ग्रामीणों के द्वारा आनन फानन में इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। जहां बच्ची की हालत गंभीर रहने के कारण चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार बाद हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया।

Mehus thana: खौलते दाल में डेढ़ साल की बच्ची गिरकर बुरी तरह झुलसी,गंभीरावस्था में हायर सेंटर पावापुरी रेफर, माता - पिता है दिव्यांग,खेलने के क्रम में घटी घटना
खौलते दाल में डेढ़ साल की बच्ची गिरकर बुरी तरह झुलसी

घायल बच्ची की पहचान मुबारकपुर गांव निवासी वीरेंद्र राम और सीमा देवी की पुत्री के रूप में की गई है।घायल बच्ची के मां मूक बधीर और बाप पैरों से दिव्यांग रहने के कारण चलने फिरने में काफी लाचार बताए गए है। वीरेंद्र राम को एक और बड़ी पुत्री 4 साल की है। घटना के बाद दिव्यांग मां – बाप को रोते रोते बुरा हाल हो गया है। इस बाबत वीरेंद्र राम ने बताया कि पत्नी घर में खाना बना रही थी। उस समय बेटी बगल में खेल रही थी। इसी दौरान पत्नी कुछ सामान लाने के लिए घर के दूसरे कमरे की तरफ गई। उसी दौरान बच्ची खेलने के क्रम में कड़ाही में जा गिरी। बच्ची की हालत नाजुक बताई गई है।

असली सोना, बनारसी दुपट्टा और कच्छ का स्टाइल…बेहद खास है राधिका मर्चेंट का विदाई लहंगा कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता