शेखपुरा न्यूज़

कोर्ट परिसर में पुलिस कस्टडी से फरार होने सहित 10 संगीन मामलों का आरोपी सहित 2 गिरफ्तार, गिरफ्तार दोनो फरारी है कुख्यात शराब कारोबारी

शेखपुरा। गुप्त सूचना के आधार पर कोरमा थाना पुलिस ने मुरारपुर गांव में छापामारी कर 2 कुख्यात फरार शराब कारोबारी को धर दबोचने में सफलता पाई। छापामारी का नेतृत्व कोरमा थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार चौधरी और एएसआई मधुकांत मिश्र ने संयुक्त रूप में की।

इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि मुरारपुर गांव से गिरफ्तार बदमाशों में कारू राम का पुत्र रोहित कुमार तथा रविंद्र राम का पुत्र संजीत कुमार है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार रोहित कुमार के विरुद्ध जिले के कोरमा ,शेखपुरा तथा उत्पाद थाना में पहले से 10 कांड अंकित है।

आर्म्स एक्ट ,पुलिस हिरासत से हथकड़ी से भागने ,शराब बनाने और बेचने के कई मामले दर्ज है।पिछले साल सिविल कोर्ट परिसर से पुलिस कस्टडी से हथकड़ी के साथ फरार हो गया था। इसके विरुद्ध कोर्ट ने हाल में ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। जबकि गिरफ्तार संजीत कुमार के विरुद्ध भी थाने में 3 कांड अंकित है।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनो फरारी मुख्य रूप से शराब के बड़ा कारोबारी हैं। गिरफ्तार दोनो फरारियों को पुलिस निगरानी में जेल भेज दिया गया।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती