शेखपुरा न्यूज़

Panchvadan Sthan Kushedhi: भव्य कलश यात्रा के साथ ख्याति प्राप्त पंचबदन स्थान में नंदी महाराज के प्राण प्रतिष्ठा का 3 दिवसीय अनुष्ठान शुरू

बरबीघा ।प्रखंड अंतर्गत पिंजड़ी पंचायत के कुशेढी गांव में स्थित पंचवदन स्थान शिव मंदिर में नंदी बाबा महाराज की भव्य और विराट प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय अनुष्ठान सोमवार को शुरू हो गया। यह अनुष्ठान वाराणसी से आए विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा किया जा रहा है।प्राण प्रतिष्ठा के इस तीन दिवसीय अनुष्ठान के पहले दिन सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

Panchvadan Sthan Kushedhi: भव्य कलश यात्रा के साथ ख्याति प्राप्त पंचबदन स्थान में नंदी महाराज के प्राण प्रतिष्ठा का 3 दिवसीय अनुष्ठान शुरू
फोटो -2 कलश यात्रा में उमड़ी भीड़

इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।विधि विधान से मंदिर परिसर के कुआं से जल कलश में भरकर गांव में श्रद्धालुओं का भ्रमण हुआ। इस दौरान जय श्री राम और हर हर महादेव के भक्तिमय नारो से वातावरण गुंजायमान रहा।कलश यात्रा में पुरोहित के रूप में पिंजड़ी निवासी कारू सिंह की भागीदारी देखी गई। वही इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी भागीदारी दी। जिसमें बरबीघा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अजय सिंह, पिंजड़ी के पूर्व मुखिया पवन किशोर, मोनू कुमार , गोपाल सिंह, पिंटू सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

तीन दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान में बुधवार को बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा रुद्राभिषेक भी किया जाएगा । उनके निजी प्रयास से एक भव्य अतिथि शाला का भी शिलान्यास रखा जाएगा । बता दें की मंदिर में मंत्री के सहयोग से भगवान भोले का चांदी से निर्मित , छत्र, अरघा , नाग इत्यादि से श्रृंगार किया गया है। जबकि मंदिर में नंदी महाराज की स्थापना भी कराई जा रही है। मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती