छापामारी कर जानलेवा हमले के मामले में फरार आरोपी को धर दबोचने में सफल
चेवाड़ा। स्थानीय थाना क्षेत्र के रांकड गांव में पुलिस ने छापामारी कर जानलेवा हमले के मामले में फरार आरोपी पप्पू यादव को धर दबोचने में सफलता अर्जित की। गिरफ्तार आरोपी गांव के कृष्णा यादव का पुत्र बताया गया है। छापामारी का नेतृत्व चेवाड़ा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार ने की। उन्होंने बताया कि घर से मां का मोबाइल चोरी हो जाने को लेकर गिरफ्तार युवक के भाइयों के बीच उत्पन्न विवाद के बाद जमकर मारपीट की घटना आपस में घटी थी।

इस विवाद को लेकर पिछले दिनो चेवाड़ा बाजार में पंचायत लगाया गया था। पंचायत खत्म होने के बाद गिरफ्तार युवक का बड़ा भाई बाजार से अपने साथियों के साथ घर वापस लौट रहा था। तभी चेवाड़ा – सिरारी पथ पर चौक के समीप घात लगाकर बड़े भाई राजीव रंजन यादव तथा उसके एक साथी बाल्मिकी साव के ऊपर प्राण घातक हमला बोलकर बदमाशों ने रास्ते में ही बुरी तरह घायल कर दिया था। घायल बड़ा भाई द्वारा स्थानीय थाना में छोटे भाई पप्पू यादव तथा उसके दो अज्ञात सहयोगियों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में वह फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उसे चेवाड़ा बाजार से ही गिरफ्तार कर लिया गया।