शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura news: महिला विकास निगम के तहत काम कर रहे महिला हेल्पलाइन की पहल पर काजल का दोबरे घर बसा

शेखपुरा। महिला विकास निगम के तहत काम कर रहे महिला हेल्पलाइन ने पहल करके परित्यक्ता काजल कुमारी का घर दोबारे बसाने का बड़ा काम किया है। पति पिछले 5 वर्षों से काजल को छोड़े हुए था।

Sheikhpura news: महिला विकास निगम के तहत काम कर रहे महिला हेल्पलाइन की पहल पर काजल का दोबरे घर बसा
हेल्पलाइन में अमृता दयाल के समक्ष उपस्थित पीड़िता

महिला हेल्पलाइन की अधिकारी अमृता दयाल ने बताया शेखपुरा के बुधौली के आंबेडकर नगर निवासी काजल की शादी जमुई जिला के सिकंदरा थाना के कैयार गांव निवासी छोटू राम से 2018 में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए पति ने काजल से रिश्ता तोड़ लिया था। पिछले कई वर्षों से काजल पति से अलग रहकर परित्यक्त जीवन जी रही थी। इसको लेकर काजल के नैहर वालों ने कई बार सुलह का प्रयास भी किया,मगर सामाजिक और पारिवारिक पहल काम नहीं आया।

28 अक्टूबर को काजल ने महिला हेल्पलाइन में लिखित आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई थी। इसी आवेदन पर कई चरणों में कार्यवाही करते हुए मंगलवार को दोनों पति-पति के बीच महिला हेल्पलाइन में ही लिखित सुलह कराया गया। लिखित सुलह के बाद पति छोटू राम विवाहिता पत्नी काजल को अपने साथ ले गया। अमृता दयाल ने बताया अगर फिर पत्नी को प्रताड़ित करने की शिकायत मिली तो पति के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी। सुलह के दौरान काजल और छोटू के परिवार के लोग भी उपस्थित थे।

असली सोना, बनारसी दुपट्टा और कच्छ का स्टाइल…बेहद खास है राधिका मर्चेंट का विदाई लहंगा कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता