शेखपुरा न्यूज़

Bihar School Examination Board : चाक चौबंद व्यवस्था के बीच 13 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू , परीक्षा केंद्र में प्रवेश को लेकर कई केंद्रों पर अफरातफरी

शेखपुरा। गुरुवार से से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा चाक चौबंद व्यवस्था के बीच कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गया। परीक्षा संचालन को लेकर जिला प्रशासन के सहयोग से शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी की है। 12 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में सुबह 9 बजे कई परीक्षा केंद्रों पर केंद्र में प्रवेश करने हेतु अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।

Bihar School Examination Board : चाक चौबंद व्यवस्था के बीच 13 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू , परीक्षा केंद्र में प्रवेश को लेकर कई केंद्रों पर अफरातफरी
परीक्षा केंद्र में प्रवेश को लेकर कई केंद्रों पर अफरातफरी

खासकर शहर के इस्लामिया हाई स्कूल और संजय गांधी महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र के बाहर मुख्य द्वार पर ऐसी स्थिति बनी रही। पूर्वाहन 9 बजे के बाद विलंब से परीक्षा देने पहुंचे कई परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश न मिलने पर आक्रोशित परीक्षार्थियों ने महिला कॉलेज के सामने सड़क को जाम कर दिया। साथ ही परीक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के ऊपर लाठी चार्ज करने का आरोप लगाया। हालांकि कुछ देर बाद प्रशासन ने सड़क जाम हटवा दी।

विलंब से पहुंचने के कारण कई परीक्षार्थी परीक्षा देने से रह गए वंचित

शहर संजय गांधी महिला कॉलेज केंद्र पर परीक्षा देने विलंब से पहुंचे दर्जनों परीक्षार्थियों को वापस लौटते देखा गया। जबकि इस्लामिया हाई स्कूल केंद्र में प्रवेश के दौरान लोगो को गुथम गुत्थी करते देखा गया।इस बार अभी तक कड़ाके की ठंड रहने के कारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशों के आलोक में सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर जूता मौजा पहन कर जा सके।

हालांकि प्रश्न पत्र के वायरल होने आदि के मद्देनजर इहतियात के तौर पर किसी भी परीक्षार्थी वीक्षक केंद्र अधीक्षक के साथ-साथ जिले के आला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को भी मोबाइल लेकर परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी ।इसी प्रकार मीडिया कर्मी भी परीक्षा हाल के अंदर नहीं जा सके ।परीक्षा केंद्र के 500 गज की दूरी में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधज्ञा लागू कर दी गई थी।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती