ताज़ा खबरें

Parliament Lost Security : संसद सत्र की सुरक्षा में बड़ी चूक, दर्शक दीर्घा से कूदा शख्स, मचा हड़कंप

संसद हमले की आज 22वी बरसी है। इसी बीच सदन की सुरक्षा में बड़ी चुक का मामला सामने आया है।जहां लोकसभा गैलरी से कुछ लोगों ने सदन में छलांग लगाई है। उन्होंने सदन में नारेबाजी भी किया और स्मोक भी किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब शख्स लोकसभा में कुदा तो अफरा- तफरी का माहौल मच गया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।

इस मामले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘दो युवक गैलरी से कूद गए और उनके द्वारा कुछ फेंका गया जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया है। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। सदन को दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह निश्चित रूप से सुरक्षा उल्लंघन है क्योंकि आज हम 2001 (संसद हमले) में अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों की पुण्यतिथि मना रहे हैं।’

दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के सांसद डिंपल यादव ने कहा, ‘जो लोग यहां आते हैं, चाहे वह आगंतुक हो या मीडिया, वे टैग नहीं रखते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से सुरक्षा में चूक है। लोकसभा के अंदर कुछ भी हो सकता था।’

वहीं इससे कुछ देर पहले संसद भवन के सामने ट्रांसपोर्ट भवन की तरफ एक महिला और एक पुरुष ने नारेबाजी करते हुए टियर स्मॉग छोड़ा। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में ली गई महिला की पहचान 22 साल की नीलम के रूप में हुई है। जो हिसार की रहने वाली है। वहीं युवक की पहचान 25 वर्षीय अमोल शिंदे के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती