शेखपुरा न्यूज़

स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिये जाने हेतु समीक्षा बैठक

शेखपुरा। मंगलवार को जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी द्वारा आयुष्मान् भारत के तर्ज पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले जिलें के सभी लाभुकों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिये जाने हेतु समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में की गई। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि 2 मार्च से 09. मार्च तक 2.50 लाख लाभुकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ा जाना है।

इसके लिए सभी जिला के काॅमन सर्विस सेंटर (सी॰एस॰सी॰) द्वारा जन वितरण प्रणाली केंद्र पर पंजीकरण निःशुल्क किया जायेगा। लाभुकों को पंजीकरण के लिए अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि के साथ जन वितरण प्रणाली केंद्र जायेगे जहाॅ काॅमन सर्विस सेंटर के संचालक अपना आई कार्ड के साथ पंजीकरण हेतु उपस्थित रहेंगे जो योग्य लाभुकों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करेंगे।

डीएम द्वारा आमजनों की सुविधा के लिए अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ उठाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया गया है। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने अपने प्रखंड अंतर्गत जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को आवश्यक सहयोग कराने का भी निदेश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य कर्मी आदि उपस्थित थें।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती