शेखपुरा न्यूज़

आपूर्ति विभाग के जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

शेखपुरा। मंगलवार को जिला पदाधिकारी जे प्रिय दर्शनी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में आयोजित की गई। सर्वप्रथम घरेलू राशनकार्ड एवं अन्नपूर्णा अन्न योजना के तहत प्राप्त खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की समीक्षा में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों योजना के तहत जिलें को 4964.82 क्वीं॰ गेंहू एवं 19861.26 क्वीं॰ चावल की आपूर्ति की गई जिसे जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को उपलब्ध करा दिया गया। शत्-प्रतिशत खाद्यान्न की आपूर्ति में से अबतक जिलें के 83485 राशन कार्डधारियों के बीच 78.36 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण किया गया है। जिलें में वर्तमान में 104412 कुल राशन कार्डधारी है जबकि कुल 303 जन वितरण प्रणाली विक्रेता है। जनवरी 2024 में कुल 77 जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण/जाँच किया गया था। नये राशन कार्ड बनाये जाने हेतु कुल 60665 आवेदन प्राप्त हुये है जिनमें 60190 का निष्पादन किया जा चुका है जबकि राशन कार्ड में सुधार करने हेतु 21568 आवेदन में से 19631 का निष्पादन कर दिया गया है।

जिला पदाधिकारी ने जन वितरण प्रणाली के तहत वितरण में पारदर्शिता बरतें जाने का निदेश दिया गया है। उन्होंने सभी केंद्रों पर किये जाने वाले लाभ की सूची का प्रमुखता से प्रदर्शन करेंगे। जन वितरण प्रणाली दुकानों का ज्यादा से ज्यादा निरीक्षण करने एवं अनिमितता बरते जाने की स्थिति में कार्रवाई करने को कहा गया। नये राशन कार्ड हेतु लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादन करने को कहा गया है। सभी संबंधित आवेदन जिस स्तर पर पेडिंग है उसकी जल्द से जल्द जाँच कर लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादन करने का निदेश दिया गया।

जिन कार्डधारियों की मृत्यु हो चुकी है उनकों सूची से हटाने की कार्रवाई प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को एवं सभी राशनकार्डधारी को आधार सिडिंग से शत्-प्रतिशत स्कीनिंग करने का भी निदेश दिया गया है। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने-अपने स्तर से जन-वितरण प्रणाली दुकान की जाँच संबंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम पदाधिकारी शेखपुरा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थें।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती