शेखपुरा न्यूज़

जिला परिषद की सामान्य बैठक में कई निर्देश

शेखपुरा। गुरुवार को जिला परिषद की अध्यक्ष निर्मला सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंथन सभागार में जिला परिषद की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा योजना, ग्रामीण कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य (पीएचडी), पशुपालन विभाग, जिला कृषि विभाग, जिला प्रोग्राम शाखा, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, जिला मत्स्य विभाग, जिला सहकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, जिला पंचायत शाखा आदि से संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।

सर्वप्रथम विगत बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन की समीक्षा के क्रम में जिले के कई प्रखंडों के पंचायतों में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कूड़ा उठाव नही होने से संबंधित शिकायत पर विगत बैठक में दिये गये निदेशों के अनुपालन में बताया गया कि सभी संबंधित प्रखंडों के बीडीओ के द्वारा जाँच की गई तथा कूड़ा उठाव का कार्य कराया जा रहा है ,इस संदर्भ में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंडों में कूड़ा उठाव नियमित रुप से करने का निर्देश दिया गया।

पशुपालन विभाग के चिकित्सकों के नियमित रुप से कार्यालयों में उपस्थित नही होने के संबंध में डीडीसी संजय कुमार द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी चिकित्सकों रोस्टर बनाए तथा जिला पशुपालन पदाधिकारी सबकी उपस्थिति सुनिश्चित कराए। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को बंद पड़े नलकूपों एवं चापाकल तथा नल-जल योजना के तहत लगाये गये नलकूप को चालू कराने संबंधी निदेश के संबंध में बताया गया कि अब तक 2708 चापाकल एवं नलकूपों की मरम्मति भी की गई है। इसी प्रकार मनरेगा, ग्रामीण कार्य विभाग, कृषि विभाग, आई॰सी॰डी॰एस॰, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों को विगत बैठक में दिये गये निदेशों की अनुपालन की समीक्षा की गई।

डीडीसी ने सभी विभागों जिन्होने अभी तक विगत बैठक में लिये गये निर्णयों का अनुपालन पूर्ण नही किया है उन्हे कार्य में तेजी लाते हुए अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। उन्होने बीडीओ को निदेश दिया कि प्रत्येक प्रखंड में जन-प्रतिनिधियों के साथ माह में एकबार बैठक अवश्य करें। साथ ही जिला परिषद की भूमि चिन्हित कराने का निदेश दिया ताकि चिन्हित भूमि का खाता, खसरा, रकबा एवं चैहद्दी की जानकारी मिल सके। उन्होने जन प्रतिनिधियों से भी आपसी समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों में सहयोग की अपील की। बैठक मे उपाध्यक्ष एवं अन्य सभी सदस्य जिला परिषद, सिविल सर्जन, डीईओ सहित इस बैठक से संबंधित जिले के सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ, जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती