शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura – Hasanganj News : हसनगंज मोहल्ला में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव चलो अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक।

शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के हसनगंज मोहल्ला में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव चलो अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। इस मौके पर भाजपा के ओबीसी मोर्चा के महामंत्री रंजन नोनिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए रंजन नोनिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आम लोगों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दिया गया। इसके साथ ही इसका लाभ लेने की अपील की गई।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के साथ-साथ बैंकिंग व्यवस्था के तहत जनधन खाते के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने, महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, कमजोर वर्ग के लोगों को तरक्की देने, उज्ज्वला योजना के तहत लोगों के घरों में स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना, आयुष्मान भारत के तहत सुलभ स्वास्थ्य उपलब्ध कराना साहित्य विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया।

भाजपा के ओबीसी मोर्चा के महामंत्री रंजन नोनिया ने बताया कि जहां-जहां हम लोग घूम रहे हैं वहां हर समस्या को सुन रहे हैं कई जगह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कई लोगों को नहीं मिला है उन सभी चीजों को लेकर हम लोग पहल कर उन गरीबों तक पहुंचाने का काम करेंगे जिनको अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती