शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura news: गुमशुदगी की मामले में निष्ठापूर्वक तत्परता से कार्रवाई को लेकर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

शेखपुरा। गुमशुदा लोगो की हत्या और उनके साथ होने वाले अनैतिक कार्यों पर अंकुश लगाने की दिशा में सभी थानों के पुलिस कर्मियों को अलग – अलग कार्यक्रमों में शपथ दिलाई गई। इसी कड़ी में जिले के सुदूर वर्ती करंडे थाना परिसर में थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में थाना में तैनात सभी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को सामूहिक रूप में शपथ दिलाई गई है।

Sheikhpura news: गुमशुदगी की मामले में निष्ठापूर्वक तत्परता से कार्रवाई को लेकर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ
शपथ दिलाते थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार

गुमशुदा लोगो की हत्या और अनैतिक कार्यों जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में निर्णय

इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पुलिस सब इंस्पेक्टर राम बाबू प्रसाद के अलावा सभी महिला और पुरुष कांस्टेबल शामिल थे। थाना अध्यक्ष ने सभी पुलिस कर्मियों को गुमशुदगी के मामलों को गंभीरता से लेने और भारतीय कानून में वर्णित कानून के तहत ऐसे मामलों में तत्परता से कार्रवाई करने की शपथ दिलाई। शपथ में पुलिस कर्मियों ने ऐसे मामलों में निष्ठापूर्वक कार्रवाई करने तथा अपने अधीनस्थ सहकर्मियों को ऐसे मामलों में सहयोग करने की शपथ ली।

इसी तरह जिले के अन्य थाना और ओपी में भी राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के आलोक में सभी पुलिस कर्मियों को सामूहिक रूप में शपथ दिलाई गई। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुमशुदगी के मामलों में बड़े पैमाने पर गुमशुदा लोगो की बाद में हत्या और दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम दिए जाने की बात प्रकाश में आती है। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ऐसे गुमशुदगी के मामलों में तत्परता के साथ कार्रवाई करने को लेकर लोगो को भी जागरूक करने की जरूरत है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती