ताज़ा खबरें

Haldwani Violence : हल्द्वानी हिंसा मामला, मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, नेपाल भागने की आशंका

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की नेपाल भागने की आंशका पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दोनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। अब्दुल मलिक और मोईद देश-विदेश की सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर भी आ गए हैं।

इधर नैनीताल पुलिस दिल्ली, यूपी, हरियाणा और उत्तराखंड में लगातार दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। दोनों के बैंक खाता ट्रेस कर उन्हें सीज करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। पुलिस पिछले 7 दिनों से अलग-अलग राज्यों में अब्दुल मलिक और अब्दुल मोईद की तलाश में दबिश दे रही है।

अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस उसके विदेश से जुड़े तार भी खंगालने की प्रयास में लगी हुई है। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है कि मलिक ने ठेकेदारी के साथ तमाम अवैध कामों से अकुत संपत्ति इकट्ठा की हुई है।

देश से लेकर विदेश तक अब्दुल मलिक के मजबूत रिश्तों की बात भी दबी जुबान से उसे जानने वाले लोग कर रहे हैं। पुलिस को सूचना मिली है कि मलिक की ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और दुबई में भी रिश्तेदार है। एसएसपी पीएन मीणा ने नोटिस जारी होने की जानकारी देकर ‘भारत’ की सूचना पर मोहर लगा दी है।

एसएसपी ने कहा कि पुलिस उपद्रव के आरोपी मलिक को किसी सूरत में हाथों से नहीं निकलने देना चाहती है। उसे और उसके बेटे को देश छोड़कर जाने से रोकने के लिए गृह मंत्रालय से दोनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि अब देश-विदेश की सभी सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियां दोनों की तलाश में जुट गई है। बताया कि फरार अब्दुल मलिक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई है। वहीं स्थानीय स्तर पर भी पुलिस टीम में लगातार दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश
दे रही है।

8 फरवरी को बनभूलपुरा में हुए दंगाइयों के मामले में पांच और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद शुक्रवार को उनकी मेडिकल जांच कराई जाएगी। और कोर्ट में पेश किया जाएगा। बनभूलपुरा हिंसा मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 42 हो गई है।

दंगाइयों को भड़काकर शहर को हिंसा की आग में झुलसाने वालों को पुलिस वीडियो और मोबाइल रिकॉर्डिंग के माध्यम से पुलिस पहचान कर रही है। वही सर्च अभियान के दौरान पुलिस तमाम लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर उपद्रवी का पता लगा रही है।

गुरुवार को पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि हल्द्वानी उपद्रवियों मामले में वनभूलपुरा निवासी मोहम्मद इस्तकार उर्फ जब्बा, शरीफ उर्फ पाचा, आदि खान, मोहम्मद आसिफ और हुकुम राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि अब तक गिरफ्तार लोगों की संख्या 42 और जेल जाने वालों की संख्या 37 पहुंच चुकी है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती