ताज़ा खबरेंराम मंदिर

Ram Mandir: रामनगरी का आकर्षण बढ़ाएंगे सूर्य स्तंभ, धर्म पथ पर 40 सूर्य स्तंभ लगाने का काम शुरू

राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामनगरी को सूर्य स्तंभ से सजाने का काम शुरू कर दिया गया है। धर्मपथ पर लगने वाले 40 सूर्य स्तंभों से रामनगरी का आकर्षण और बढ़ जाएगा। इसके अलावा पूरे नगर क्षेत्र में 25 श्री राम स्तंभ भी लगाने का काम शुरू हो गया है।

सूर्य स्तंभ लगाने का कार्य कर रही महाराष्ट्र कि सन सिटी इनोवेशन कंपनी के आर्किटेक्ट सचिन ने कहा कि श्री राम जब त्रेतायुग में वनवास काटकर अयोध्या पहुंचे थे तो उनका सूर्यवंशी परंपरा से स्वागत किया गया था। आज पुनः इस उद्देश्य को दिखाने का कोशिश कि जा रही हैं।

इसके लिए धर्मपथ पर 9मिटर ऊंचे दोनों पटरियों पर 20-20 सूर्य स्तंभ लगाने का कार्य किया जा रहा है। स्तंभ के ऊपर लाइट इस तरह से लगाया जाएगा जैसे सूर्य प्रकाश मान हो रहा हो। इस कार्य को दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है।

भगवान राम की नगरी में 40 सूर्य स्तंभ तो 25 श्री राम स्तंभ लगाए जाएंगे। जो राम नगरी के शोभा बढ़ाएंगे। और राम नगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण केंद्र भी बनेंगे। इतना ही नहीं त्रेता युग में जीस तरह प्रभु राम की नगरी अयोध्या रही होगी। कुछ इसी तरह प्रदेश की योगी सरकार इस कलयुग में त्रेता युग को जीवंत करने का प्रयास भी कर रही है। सूर्य स्तंभ पर भगवान सूर्य का प्रतीक चिन्ह के साथ-साथ हनुमान जी का गदा और श्री राम का नाम अंकित होगा।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि संपूर्ण शहर में 25 श्री राम स्तंभ और 40 सूर्य स्तंभ लगाए जा रहे हैं। भगवान श्री राम सूर्यवंशी थे इसलिए अयोध्या में सूर्य स्तंभ का विशेष महत्व है। सूर्य की महिमा को प्रदर्शित करते हुए भक्तों के मन में श्रद्धा भाव उत्पन्न करने के लिए जगह-जगह पर सूर्य स्तंभ और श्री राम स्तंभ लगाए जा रहे हैं। अयोध्या में पौराणिक चीजों से सजाने और संवारने का काम किया जा रहा है। जिससे श्रद्धा का भाव अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के मन में बना रहे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती