शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura- Mahuli road: हाइवा से कुचला कर साइकिल सवार की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों चालक और पत्रकार को मारपीट कर किया अधमरा,सड़क जाम

अरियरी। गुरुवार के दिन शेखपुरा – महुली मुख्य सड़क मार्ग पर अरियरी थाना क्षेत्र के विद्यापुर गांव के निकट एक हाइवा ट्रक से कुचला कर एक 56 वर्षीय रविन्द्र महतो की मौत होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया।

Sheikhpura- Mahuli road: हाइवा से कुचला कर साइकिल सवार की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों चालक और पत्रकार को मारपीट कर किया अधमरा,सड़क जाम
इलाजरत घायल पत्रकार

आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा के चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर अधमरा कर दिया। जबकि घटना स्थल पर समाचार संकलन करने पहुंचे एक पत्रकार अरविंद कुमार ऊपर भी हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अरियरी थाना अध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा।

घायल चालक और पत्रकार पावापुरी रेफर

घटना में घायल चालक की पहचान सदर प्रखंड के पिंड शरीफ गांव निवासी रामोतार मिस्त्री के 30 वर्षीय पुत्र रवींद्र मिस्त्री और मुरारपुर गांव निवासी पत्रकार अरविंद कुमार के रूप में की गई। घायलों की हालत गंभीर रहने के कारण दोनो को हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम किया। लगभग 5 घंटे बाद थाना अध्यक्ष के पहल पर जाम टूटा। जाम में दर्जनों छोटे बड़े वाहन फंसे रहे। सैकड़ों यात्री गण परेशान रहे।

इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि हाइवा के ऊपर सड़क निर्माण का चिप्स और मिक्स अलकतरा की ढुलाई निर्माण कार्य हेतु किया जा रहा था। ट्रक शेखपुरा से अफरडीह की ओर जा रही थी। जबकि मृतक साइकिल पर सवार होकर बाजार निकल रहा था। तभी गांव से स्कूल के निकट घटना घटी।उधर पत्रकार पर हुए हमले की निंदा जिले पत्रकारों ने की।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती