Barbigha newsशेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura news : मशरूम की खेती को लेकर 2 दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित,100 किसानों को दिया गया प्रशिक्षण,महिला किसानों ने बढ़ चढ़कर प्रशिक्षण में ली भाग

शेखपुरा। सोमवार को जिले में मशरूम की खेती और उसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 2 दिवसीय जिलास्तरीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त कृषि भवन के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में जिले भर के 100 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में महिला किसानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा ली I

Sheikhpura news  : मशरूम की खेती को लेकर 2 दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित,100 किसानों को दिया गया प्रशिक्षण,महिला किसानों ने बढ़ चढ़कर प्रशिक्षण में ली भाग
फोटो -3 प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित किसान गण

इस अवसर पर किसानों को विभिन्न प्रकार के मौसम में उगाई जाने वाले मशरूम के प्रभेद और उससे होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।यह आयोजन कल दूसरे दिन भी जारी रहेगा ।इस संबंध में जानकारी देते हुए मुंगेर प्रमंडल के उद्यान उपनिदेशक पवन कुमार ने बताया कि किसानों को मशरूम पैदावार करने वाले किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक संगीता कुमारी ने विभिन्न सत्रों में उन्हें इसके उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मशरूम उत्पादन में बिहार पूरे राज्य में पहले स्थान पर है और इस स्थान को प्रकार रखना हम सभी की जिम्मेवारी है।

मशरूम शाकाहार के रूप में बहुत ही पौष्टिक और रुचिकर भोजन है। मशरूम के उत्पादन से लोगों को आर्थिक लाभ मिल रहा है और इसका बाजार भी बहुत विस्तृत हो गया है। उन्होंने बताया कि 2 दिन के इस आयोजन में किसानों को सैद्धांतिक और प्रायोगिक जानकारी के साथ-साथ मशरूम उत्पादन में लगे लोगों के उत्पादन स्थलों का दौरा करा कर उन्हें सभी प्रकार के प्रायोगिक जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मशरूम उत्पादन के लिए सरकार कई प्रकार के अनुदान की योजना भी चालू कर रही है। जिसमें से लघु उत्पादन के अलावा विराट स्तर पर भी इसका उत्पादन कर सरकारी योजना का 90 से लेकर 50% के अनुदान का लाभ लिया जा सकता है। इसके उत्पादन और बिक्री से किसान अपना आर्थिक उन्नति आसानी से कर सकते है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती