शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura news: 132/33 के वी के पावर ग्रिड सब स्टेशन में मेंटेनेंस कार्य को लेकर शेखपुरा में कल दिनभर विधुत आपूर्ति रहेगी ठप, पानी का स्टॉक सुबह में ही जमा कर लेने की विभाग ने की अपील

शेखपुरा। जिले में दो तिहाई की आबादी में बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे से अपराहन साढ़े चार बजे तक पूरे 6 घंटे बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। शेखपुरा स्थित 132/33 के.वी. के पावर ग्रिड सब स्टेशन में रख-रखाव एवम पुराने स्विच को बदलने का कार्य को लेकर ग्रिड से ही बिजली आपूर्ति को बंद रखी जाएगी।

Sheikhpura news: 132/33 के वी के पावर ग्रिड सब स्टेशन में मेंटेनेंस कार्य को लेकर शेखपुरा में कल दिनभर विधुत आपूर्ति रहेगी ठप, पानी का स्टॉक सुबह में ही जमा कर लेने की विभाग ने की अपील
फोटो -3 ग्रिड स्टेशन शेखपुरा

बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सहायक कार्यपालक अभियंता (आपूर्ति) अमित कुमार ने बताया कि पावर ग्रिड सब स्टेशन में 132 के.वी. के मेन बसवार में रख-रखाव का काम किया जाएगा। इस वजह से बुधवार, 10 जनवरी 2024 को सुबह 10:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक बिजली आपूर्ति को बंद रखी जाएगी। रख-रखाव का यह कार्य काफी महत्वपूर्ण और आवश्यक है। इसकी वजह से 132 के.वी. टीएसएस (रेलवे) शेखपुरा, 33 के.वी. शेखपुरा शहरी फीडर के साथ अन्य 33 केवी फीडरों में 33 केवी ओनमा, हथियावां, अरियरी, कटारी , पचना, बरमा तथा 33 के.वी. इंडस्ट्रियल फीडर को पावर सप्लाई नहीं की जाएगी।

लोगों को आवश्यक कार्य पहले निबटा लेने की सलाह दी गई है।उन्होंने बिजली से संबंधित कार्य बुधवार की सुबह ही निपटा लेने की सलाह लोगो को दी है। उन्होंने दिन भर के सुबह में पानी का स्टॉक जमा करने को सभी सभी उपभोक्ता से अपील की है।मेंटेनेंस का कार्य खत्म होने होने के उपरांत पूर्व की तरह सभी फीडरों की बिजली सप्लाई कर दी जाएगी। ग्रिड स्टेशन में बिजली का मेंटेनेंस कार्य के चलते बुधवार को शेखपुरा जिले की लगभग 5 लाख की आबादी को बिजली का दिन भर घोर संकट का सामना करना पड़ेगा। जिले के बरबीघा और शेखोपुर सराय प्रखंडों में। बिजली निर्बाध रूप से आपूर्ति जारी रहेगा।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती