शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura News : आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमले के मामले में लंबे अरसे से फरार चल रहे 7 आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

शेखपुरा। आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमले के अलग – अलग मामलों में में लंबे अरसे से फरार चल रहे 7 आरोपियों के घरों पर केवटी ओपी पुलिस ने इश्तेहार चिपकाई गई। जिसका नेतृत्व ओपी अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने की। इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपियों में कोर्ट और पुलिस को 7 से 10 साल से तलाश है। लेकिन सभी आरोपी फरार चल रहे है।

फरार आरोपियों में डुमरी गांव के रामरतन सिंह के पुत्र नारो सिंह की तलाश दस वर्षों से जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट के एक मामले में है। जबकि महमदा गांव के रणजीत चौहान ,पारस चौहान तथा सुनेश कुमार आर्म्स एक्ट के मामले में सात वर्षों से फरार चल रहा है। इसी तरह डीह मकनपुर गांव निवासी भूषण पासवान , गांगटी गांव के सोने लाल यादव तथा डीह गांव के अकल चौधरी का पुत्र राम बालक चौधरी वर्षों से फरार चल रहा है।

इन फरारियों की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में पुलिस द्वारा कई बार छापामारी उनके घरों तथा संदिग्ध ठिकानों पर की गई। लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई। जिसके बाद कोर्ट ने इन फरारियों के विरुद्ध कुर्की – जब्ती की कार्रवाई करने के पहले इश्तेहार निर्गत की है। कोर्ट द्वारा जारी आदेशों के आलोक में पुलिस टीम फरार आरोपियों के घरों के ऊपर गांव पहुंचकर इश्तेहार चिपकाई है। उन्होंने कहा कि यदि इसके बाबजूद फरार आरोपी कोर्ट या पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण करते है तो उनके घरों की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती