शेखपुरा न्यूज़

एबीवीपी के खेलो भारत अभियान के तहत शॉर्ट सर्कल मैच टूर्नामेंट शुरू ,अभियान का मूल मकसद देश के युवाओं एवं विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना,16 टीम ले रही है भाग

शेखपुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शेखपुरा इकाई के द्वारा शहर के बुधौली बाजार के कदम कुआं स्थित मैदान में रविवार की शाम से शॉर्ट सर्कल मैच टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रमो के बीच हुआ। दूधिया रोशनी के बीच खेल का आयोजन किया गया है। यह आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम खेलो भारत आयाम गतिविधि के तहत आयोजित करवाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में टीएमबीयू भागलपुर के पूर्व महासचिव रोहित कुमार और समाजसेवी संजू बरनवाल ने फीता काटकर किया।

वही कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए विभाग संयोजक आकाश कश्यप ने बताया कि खेलो भारत अभियान का मूल मकसद है कि देश के युवाओं एवं विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाई जा सके। जिसको लेकर पूरे राष्ट्र में जगह-जगह पर विभिन्न तरह के खेल गतिविधि आयोजित करवाई जा रही है जो आगे भी लगातार चलती रहेगी।

इसी अभियान के तहत शेखपुरा शहर में भी शॉर्ट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न जगहों से कुल सोलह टीम भाग ले रही है। जिसके बीच नॉकआउट का मुकाबला चल रहा है। जिसमें आठ टीम मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल खेलेंगी और उसमें से जीतकर चार टीम सेमीफाइनल मैच खेलेगी और जो दो टीम जीतेगी आगे जाकर फाइनल का मैच खेलेगी।इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक के रूप में बिट्टू कुमार,भोलू,श्याम,आशीष,अक्षत, आदित्य,राजा,बिस्सू,सन्नी,आर्यन,आयुष,अमित,सूरज सहित दर्जनों कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती