शेखपुरा न्यूज़

रंगारंग कार्यक्रमो के बीच रंगोत्सव आयोजित, मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते प्राचार्य और निदेशक

शेखपुरा शहर के बाईपास रोड स्थित पायोनियर पब्लिक एकेडमी स्कूल में रंगोत्सव कार्यक्रम किया गया जहां पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह और पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए। छोटे-छोटे बच्चों ने रंग उत्सव कार्यक्रम में अपना जलवा बिखेरे । बच्चों ने संगीत के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया।शिक्षा को लेकर सभी लोगों को जागरूक किया। इस दौरान डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को मेहनत करने से आगे विकास करते हैं। छोटे-छोटे बच्चों अगर अनुशासन में रहकर पढ़ते हैं तो अति सुन्दर होगा.बच्चें हमारे देश का भविष्य हैं।

पत्रकार नवीन कुमार ने कहा कि बच्चों को अनुशासन से ही संस्कार मिलती है। छोटे छोटे बच्चों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए। शिक्षा के माध्यम से ही बच्चे आगे बढ़ सकते हैं सभी बच्चों को शुभकामनाएं दिए.इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के अभिभावक और स्कूल के शिक्षक शामिल हुए ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। आगत अतिथियों का स्वागत स्कूल के निदेशक सोनू कुमार और दिनकर कुमार ने पुष्प गुच्छ तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती