शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura weather: मौसम के बदले मिजाज का जिले में दूसरे दिन भी व्यापक असर

शेखपुरा। मौसम के बदले मिजाज का जिले में दूसरे दिन भी व्यापक असर देखा गया। सवेरे घने कोहरे के बीच दिन भर लोगों को सूर्य का दर्शन नहीं हुआ। हालांकि इस दौरान जिले के किसी भी क्षेत्र से बूंदाबांदी की सूचना नहीं है। इस दौरान जिले का तापमान पिछले दिनों से 1 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक दर्ज किया गया।

Sheikhpura weather: मौसम के बदले मिजाज का जिले में दूसरे दिन भी व्यापक असर
मौसम के बदले मिजाज का व्यापक असर

अधिकतम तापमान जहां 21 डिग्री से बढ़कर 22.3 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया ।वहीं न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 15 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया। इस बीच मौसम विभाग से प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है ।लेकिन बादल के छटने के बाद तेज पछुआ हवा के असर से तापमान में गिरावट की भविष्यवाणी की गई है हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक चलने का पूर्वानुमान है। जिससे तापमान 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड नीचे आ सकता है। आने वाले दिनों में लोगों को कोहरे का सामना भी करना पड़ेगा ।

हालांकि यह असर आगामी तीन दिनों तक रहने की भविष्यवाणी की गई है। उसके बाद तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी और मौसम पूरी तरह सुहावना होने की संभावना है। इस बीच ठंड के असर से लोग मंगलवार को भी घरों में दुबके रहे आवश्यक काम से घरों से बाहर निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों में सज धज कर बाहर निकलते देखे गए ठंड के असर का खेती किसानी के कार्य में अच्छे संकेत बताई जा रहे हैं। खेतों में खड़े गेहूं के फसल को इस बदले मौसम का लाभ मिल रहा है। लेकिन सरसों के फूल फसल को कहीं-कहीं नुकसान की आशंका भी बनी हुई है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती