वास्तु - शास्त्र

Successful Life : असफलताओं के 5 कारण, जो आपको कभी आगे बढ़ने नहीं देगी

जीवन में सफल होना तो जरूरी है लेकिन कहां सफल होना है क्यों होना है, और कब तक होना है यह सब खुद आप पर निर्भर करता है क्योंकि सफलता और असफलता के बीच बस एक शब्द का अंतर है ‘अ’।

लेकिन नहीं एक शब्द ‘अ’ ही अ से ज्ञ तक के ज्ञान, समझ व्यवहार कुशलता, हार न मानना, गिर- गिर कर उठना, कमजोर न पड़ना, करी मेहनत और मशक्कत करना, बिना डरे बढ़ते जाना, मंजिल मिलने तक रुकना नहीं जैसी बातों को सीखाता है।

किसी भी लक्ष्य के बारे में सोचने से लेकर उसे बनाने और फिर उसके लिए स्किल डेवलप करने से लेकर कंप्टीशन में जोरदार प्रदर्शन करने और फिर सफलता का शॉट लगाने तक का सफर यूं ही नहीं मिलता। इसके लिए कई बार असफलता का मुंह तो देखना ही पड़ता है।

वैसे देखा जाए तो असफलता ही सफलता की वह पहली सीढ़ी है जिस पर चलकर कोई भी इंसान नया इतिहास रच सकता है। ऐसे में हमारी असफलता के कुछ बिंदुओं का उद्घाटन और उनमें पर्याप्त बदलाव ही सफलता की नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है।

असफलता के प्रमुख पांच कारण-

  • दिशाहीन होना, लक्ष्य निर्धारित न होना- जीवन में वही व्यक्ति दिशाहीन है जिसने अपने जीवन का कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है। सबसे पहले खुद के स्किल पावर को समझें और फिर अपना लक्ष्य बनाएं और अपनी बनाई दिशा में आगे बढ़े। वरना आप असफल रहेंगे।
  • हिचकिचाहट महसूस होना- असफलता का दूसरा कारण है, “अजी साहब मैं वह काम कैसे कर सकता हूं लोग क्या कहेंगे।” मतलब मैंने एमबीए किया है और कपड़े का बिजनेस शुरू करु तो इस बात का डर की देखो सीए साहब की कमाई को बेटा उड़ा रहा है। ऐसे में आपको किसी इंश्योरेंस कंपनी से बुलावा आए तो आपकी सोच कि मैं तो बड़ा चूजी हूं इतने लोगों कैसे बनाऊंगा। किसी भी काम को करने के लिए लोगों से जुड़ना बेहद जरूरी है लेकिन आप ऐसा करने से डरते हैं।
  • विनम्रता की कमी- शिष्टाचार ही विनम्रता लाता है, जहां यह नहीं वहां विनम्रता नहीं। शिष्टाचार विहीन व्यक्ति पूंछ के बिना पशु के समान है। सफलता का यह तीसरा कारण है।
  • बात न सुनना,खुद ही बहस करना- किसी भी विषय पर भले ही आपको पूरी जानकारी है फिर भी आपके सामने वाले के बोलते समय उसे सुनना चाहिए और फिर सोच समझकर ही जवाब देना चाहिए। कारण आपका समुचित ज्ञान संपूर्ण ज्ञान तो नहीं है।
  • कॉन्फिडेंट ना होना- किसी भी काम को करते समय खुद में ही कॉन्फिडेंस ना होना कि यह काम जरुर सफल होगा। दूसरी तरफ अपने काम की संपूर्ण जानकारी का अभाव असफलता का कारण है।
Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती