शेखपुरा न्यूज़

Teaching Training Institute: डायट में जिलास्तरीय टीएलएम मेला आयोजित,90 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, सफल प्रतिभागियों को समारोह पूर्वक किया गया पुरस्कृत

शेखपुरा। शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (डायट) मे शुक्रवार को टीएलएम मेला यानी सीखने के केआरएम मे नवाचार आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे लगभग 90 प्रतिभागियो ने भाग लिया। मेला मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सफल प्रतिभागियो को समारोह पूर्वक क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

Teaching Training Institute: डायट में जिलास्तरीय टीएलएम मेला आयोजित,90 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, सफल प्रतिभागियों को समारोह पूर्वक किया गया पुरस्कृत
सफल प्रतिभागियों को समारोह पूर्वक किया गया पुरस्कृत

टीएलएम के माध्यम से स्कूलो मे बच्चो के सुगम और सरल तरीके से पाठ्यक्रम तैयार कर उन्हे वैज्ञानिक तरीके से शिक्षा प्रदान करने मे शामिल किया जाता है। कार्यक्रम का विधिवत उद्धटन संस्थान के प्राचार्य सुशान्त सौरव ने किया। इस अवसर पर दीप प्रज्जवलित करने के अवसर पर संस्थान के व्याख्याता नितिन कुमार, डा रीना कुमारी, डा कुमारी बिजय लक्ष्मी, समीर कुमार आदि भी उपस्थित थे। मेला के उद्घाटन भाषण मे प्राचार्य ने सभी प्रशिक्षुओ को इस मेला से लाभ उठाने की अपील की।

बताया कि सभी यहाँ से शिक्षा प्राप्त कर विधालयों मे शैक्षणिक कार्य करेंगे। स्कूल मे बच्चो के वैज्ञानिक जिज्ञासा शांत करने के लिए सभी मे एक वैज्ञानिक सोच की आवश्यकता है। इस प्रकार के मेला से शिक्षण सामग्री का निर्माण और बच्चो के बोधमय बनाने मे मददगार साबित होगा। टीएलएम के तहत तैयार सभी तालिका को विधालयों मे प्रदर्शित भी किया जाता है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती