शेखपुरा न्यूज़

सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत संस्था जागृति सांस्कृतिक केंद्र का 33वां वर्षगांठ धूमधाम से मना

शेखपुरा। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत संस्था जागृति सांस्कृतिक केंद्र का समारोह पूर्वक 33वां वर्षगांठ मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य सुनील कुमार ,यूनियन बैंक में कार्यरत जागृति के पूर्व सदस्य चंदन कुमार तथा वर्तमान में जागृति के अध्यक्ष महेश कुमार चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से केक काटा गया।

सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत संस्था जागृति सांस्कृतिक केंद्र का 33वां वर्षगांठ धूमधाम से मना
जागृति सांस्कृतिक केंद्र का 33वां वर्षगांठ धूमधाम से मना

अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन मे जागृति को प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए वरदान बताया गया। उन्होंने इसे जिले की पहली और अनूठी संस्था बताया जहाँ सदस्यों के बीच आपसी सहयोग अनुकरणीय है।वरिष्ठ सदस्य और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मे कार्यरत चंदन कुमार ने प्रतियोगिता परीक्षा मे सफल होने का गुर से नये सदस्यों को अवगत कराया गया। संस्थापक सदस्य तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय चवाडा मे पदस्थापित एवं सूचना जनसंपर्क कार्यालय मे प्रतिनियुक्त सुनील कुमार ने जागृति सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना के उद्देश्य से लेकर सैकडों सफल सदस्यों के वारे मे जानकारी दी गई।

एक अन्य वरिष्ठ सदस्य निशांत कुमार ने जागृति मे विभिन्न अवसरों पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता की तैयारी हेतु आयोजित किये जाने वाले प्रैक्टिस सेट के वारे मे जानकारी दी गई एवं सभी सदस्यों से उसमे भाग लेने का अनुरोध भी किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य सदस्यों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गए। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अभिमन्यु, राहुल, रोहित, वीरू राणा आदि सहित अन्य सदस्यगण आदि उपस्थित थे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती