शेखपुरा न्यूज़

Kiul-Gaya : ट्रेन से गिर कर मरी महिला का 2 दिनो बाद हुई पहचान , पोती के पुत्र के बर्थ डे समारोह में शामिल होकर लखीसराय से घर वापस लौटने के दौरान घटी थी घटना

शेखपुरा । दानापुर रेल मंडल के अधीन किऊल – गया रेलखंड पर अवस्थित कुरौता पतनेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध महिला की हुई मौत के दो दिन बाद मृतका के शव का पहचान कर लिया गया है। महिला की मौत किऊल – गया पैसेंजर ट्रेन से स्टेशन पर उतरने के दौरान हो गई थी।

Kiul-Gaya : ट्रेन से गिर कर मरी महिला का 2 दिनो बाद हुई पहचान , पोती के पुत्र के बर्थ डे समारोह में शामिल होकर लखीसराय से घर वापस लौटने के दौरान घटी थी घटना
ट्रेन से गिर कर मरी महिला का 2 दिनो बाद हुई पहचान

घटना के दिन सूचना मिलने के उपरांत रेल थाना शेखपुरा के थाना अध्यक्ष राम सुनेश सिंह और एएसआई लाला रजक के संयुक्त नेतृत्व में रेलवे पुलिस ने शव को रेल पटरी से शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया था । जहां मृतका के शव को पहचान हेतु 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया था। बुधवार को शव की पहचान सिरारी ओपी अंतर्गत सदर प्रखंड के गगरी गांव निवासी स्व तनिक राम की 70 वर्षीय पत्नी श्री देवी के रूप में की गई है।

शव को रेल पुलिस ने परिजनों को की सुपुर्द

मृतका की पहचान पहनावे के कपड़ों से की गई। उन्होंने बताया कि मृतका का सिर बुरी तरह क्षत – बिक्षत रहने के कारण परिवार के लोगो ने उनकी पहचान कपड़ों से की। परिवार वालों ने बताया कि महिला अपनी पोती के घर लखीसराय गई थी। जहां पोती के पुत्र के बर्थ डे में शामिल होकर ट्रेन से घर वापस लौट रही थी। ट्रेन से वापस लौटने के क्रम में वह करौटा स्टेशन पर बोगी के दरवाजे से अचानक नीचे गिर पड़ी थी। जिसमे महिला की मौत हो गई। आज रेल थाना पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों के हवाले कर दिया।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती