शेखपुरा न्यूज़

जमीन का अतिक्रमण, इंद्रिरा आवास का पैसा को लेके लगा साप्ताहिक जनता दरबार में 28 मामला पहुंचा

शेखपुरा। शुक्रवार को उप विकास आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय शेखपुरा के मंथन सभागार में जिला जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के जनता दरबार में कुल 28 मामलें आये। अधिकतर मामलें नए चापाकल लगाने, जमीन खरीद बिक्री में जालसाजी करने, निजी जमीन पर नल का जल बोरिग करने, जमीन की मालगुजारी काटने, गली का अतिक्रमण करने, पोखर जीर्णाेद्वार में , मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाने , सड़क दुर्घटना में सहायता राशि नहीं मिलने, जमीन का अतिक्रमण करने, इंद्रिरा आवास का पैसा नहीं मिलने, नल जल योजना द्वारा लगाये गये नल से पानी नही आने, चौकीदारी पद पर नियुक्ति आदि से संबंधित थें।

अरियरी निवासी अरूण कुमार द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चापाकल लगाने का अनुरोध किया गया तो वही महादेव नगर निवासी मनोज प्रसाद का कहना है कि जमीन क्रय हेतु 05 लाख रूपये दिए थे। वो मालिक द्वारा वापस नहीं किया जा रहा है। पुरैना निवासी पंकज साव द्वारा बताया गया कि मेरे निजी जमीन पर पीएचईडी द्वारा प्रलोभन देकर नल जल का बोरिंग कर दिया गया है। अरियरी प्रखंड निवासी रामप्रवेश महतो द्वारा बताया गया है कि मालगुजारी नहीं कटाने संबंधी शिकायत की गई है। सर्वा निवासी राहुल कुमार का कहना है कि पूर्व मुखिया उमेश कुमार द्वारा गली का अतिक्रमण कर लिया गया है।

छठियारा निवासी मदन शर्मा बताया गया कि तत्कालीन जिला पदाधिकारी द्वारा सार्वजनिक पी॰सी॰सी॰ गली में शौचालय एवं टंकी बनाने से रोकने संबंधी आदेश के बावजूद भी पुनः डीलर ईश्वर पासवान द्वारा बनाया जा रहा है। आकाश कुमार पचना निवासी द्वारा बड़ी पोखर पचना के जीर्णोद्धार में अनिमितता बरती जाने की शिकायत की गई है। गगरी पंचायत निवासी पप्पू यादव द्वारा बताया गया कि मेरा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति में अनियमितता बरती जा रही है। छठियारा निवासी अशोक यादव ने बताया कि मेरे पिता जी का सड़क दुर्घटना में मृत्योपरांत अभी तक सहायक राशि नही दी गई है।

उप विकास आयुक्त ने सभी आवेदनों को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्याओं को भेजते हुए ससमय निष्पादन करने का निदेश दिया। तो वही आज के जनता दरबार में दाखिल खारिज संबंधी एक मामले में राजस्व कर्मचारी से लंबित म्युटेशन को त्वरित निष्पादन कराकर मामले का निपटारा भी किया गया।इस अवसर पर अपर समाहर्ता , भूमि सुधार उपसमाहर्ता , प्रभारी जिला जनता दरबार पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती