शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura weather: कोहरा और कुहासा से जनजीवन अस्त – व्यस्त,दिनभर लोगों को सूर्य का दर्शन नही हुआ,9.8 डिग्री के साथ शेखपुरा राज्य का सबसे ठंडा स्थान बना रहा

शेखपुरा / चेवाड़ा। शनिवार को सवेरे से ही छाए घने कुहरे के साथ लोगो को सूर्य का दिनभर दर्शन नहीं हुआ। ठंड के कहर ने लोगो को घरो मे कैद कर दिया। सवेरे से ही चल रहे तेज़ पछुया हवा ने ठंड के प्रकोप को और बढ़ा दिया। 9.8 डिग्री के साथ शेखपुरा राज्य का सबसे ठंडा स्थान बना रहा। हालाकि अधिकतम तापमान मे भी लगभग पाँच डिग्री की कमी के साथ 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला आया। इन सबके बीच वायु की खराब गुणवत्ता भी लोगो की समस्या का सबब बना रहा।

Sheikhpura weather: कोहरा और कुहासा से जनजीवन अस्त - व्यस्त,दिनभर लोगों को सूर्य का दर्शन नही हुआ,9.8 डिग्री के साथ शेखपुरा राज्य का सबसे ठंडा स्थान बना रहा
सदर अस्पताल परिसर में अलाव सेंकते लोग

जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के बार बहुत खतरनाक स्तर पर बना हुआ है । पिछले दिन के दोपहर तक लोग खीले घूप का आनंद लेते हुए ठंड के पिछले सालो का अनुभव साझा करते हुए इस साल मौसम के सुहाना बने रहने से खुशी का इजहार कर रहे थे। लेकिन शनिवार की सुवाह लोगो के लिए परेशानी लेकर सामने आई। रातभर कुहरे के चादर मे लिपटे वातावरण ने सवेरे से ही लोगो को बाहर निकलने पर ब्रेक लगा दिया। सवेरे वाहन चलाने वाले के साथ साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगो को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर यातायात का परिचालन बाधित है।

देर शाम तक लोगो ने अलाव का सहारा लेने के साथ साथ घरो को हीटर और ब्लोवेर से गर्म रखने का प्रयास शुरू कर दिया। ठंड के अचानक बढ़ गए प्रकोप पर जिला प्रसासन ने भी सक्रियता देखते हुए नगर क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो मे अलाव की व्यवस्था करने का आदेश जारी किया। प्रखण्ड स्तर पर कई स्थानो पर अलाव का लोगो ने आनंद लिया। इस बीच मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी मे बताया गया है कि आने वाले दिनों मे तापमान चार से पाँच डिग्री तक नीचे गिरेगा। दिनभर कुहासा छाया रहेगा। पहुछा और उतरी पहुछा हवा के अलतार चलने के कारण लोगो को ठंड का कहर सताता रहेगा।

असली सोना, बनारसी दुपट्टा और कच्छ का स्टाइल…बेहद खास है राधिका मर्चेंट का विदाई लहंगा कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता