शेखपुरा न्यूज़

75th republic day: 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

शेखपुरा। सोमवार को जिला पदाधिकारी जे प्रिय दर्शनी ने समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में आगामी 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उक्त अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 26 जनवरी को समाहरणालय स्थित परेड ग्राउंड में किया जायेगा। जिला प्रभारी मंत्री शेखपुरा, जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शेखपुरा द्वारा संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया जायेगा।

75th republic day: 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक
गणतंत्र दिवस को लेकर डीएम ने की बैठक

तदोपरांत झंडोतोलन 09.00 बजें पूर्वा॰ में जिले के प्रभारी मंत्री या जिला पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा राष्ट्रीय घ्वज को सलामी दी जायेगी। पैरेड के लिए 07 प्लाटून एवं विभिन्न विभागों द्वारा झांकीयॉ निकालने का निर्णय लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया है कि सभी कार्यालयों के कार्यालय प्रधान अपने-अपने कार्यालय के नियमानुसार झंडोतोलन का समय निर्धारित करेंगे एवं कार्यालय के सभी पदाधिकारी/कर्मी की उपस्थिति में झंडोतोलन निर्धारित समय पर कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी कार्यालय प्रधान अपने-अपने कार्यालय अंतर्गत झंडा बॉधने एवं राष्ट्रीय घ्वज की देख-रेख या सुरक्षा करने तथा ससमय ध्वज को उतारने के लिए अपने स्तर से एक सक्षम कर्मी को प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया है।

बैठक में मुख्य समारोह स्थल एवं अन्य जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की सम्पूर्ण जिम्मेवारी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेखपुरा तथा इसके निमित अवश्यकतानुसार दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलें के महादलित टोलों में झंडोतोलन टोलें के सबसे बुजूर्ग व्यक्ति द्वारा किया जायेगा। इसकी तैयारी जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया। जिलान्तर्गत कुल 08 पंचायत सरकार भवनों में भी संबंधित पंचायत के मुखिया द्वारा झंडोतोलन किया जायेगा।

जिला अंतर्गत स्थापित महापुरूषों की प्रतिमा को साफ-सफाई एवं रंग-रोगन का कार्य नगर कार्यपालक पदाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा प्रतिमा पर जिला स्तरीय पदाधिकारी/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वारा माल्यर्पण किया जायेगा। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता-सह-अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती