शेखपुरा न्यूज़

मतदाता सूचि पुनरीक्षण कार्य को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित

शेखपुरा। बुधवार को डीडीसी अरुण कुमार झा की अध्यक्षता में दिनांक 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार किए गए फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के संबंध में जानकारी देने के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीडीसी द्वारा बताया गया कि 27 अक्टूबर को स्वीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन के आधार पर कुल 487613 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल है।

मतदाता सूचि पुनरीक्षण कार्य को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित
राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित

पिछले बार प्रकाशित किए गए मतदाता सूची से कुल 7417 मतदाताओं का नाम विभिन्न कारणों से हटाया गया है । कुल 2324 दिव्यांग मतदाताओं तथा 959 सेवा मतदाताओं का नाम भी वर्तमान सूची में है। जिलें में कुल 530 मतदान केंद्र चिन्हित किये गये है। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि 25 एवं 26 नवम्बर 2023 को पुनः जिले में विशेष अभियान दिवस से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। दावे आपतियों का निराकरण 26 दिसम्बर 2023 तक किया जायेगा तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2024 को किया जाना है।

सभी वैसे आम नागरिक जो मतदाता सूची में शामिल होने की अर्हता रखते है परंतु किसी कारण वश उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है। वैसे सभी पात्र नागरिक बीएलओ के माध्यम से ऑफ लाईन अथवा वोटर हेल्पलाईन एैप्प के माध्यम से ऑनलाईन मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकतें है।इसके साथ ही सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से भी मतदान केंद्र वार बुथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का अनुरोध किया गया।

Esha Gupta : पहली फिल्म से ही सुपरस्टार बनी ईशा गुप्ता जाने क्यों हो गई बॉलीवुड से गायब Prateik Babbar Birthday : प्रतीक बब्बर आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें कैसा रहा उनका बॉलिवुड का सफर Yami Gautam Birthday : कभी IAS बनना चाहती थीं Yami Gautam, फिर एक विज्ञापन ने ऐसे बदली एक्ट्रेस की किस्मत Cars : 232 करोड़ की कार खरीद नहीं संकते तो क्या, आंखें तो ठंडी कर सकते हैं Best Show List : तारक मेहता’ या ‘अनुपमा’ कौन सा शो बना मोस्ट लाइक्ड की लिस्ट में नंबर 1