ताज़ा खबरेंराम मंदिर

Ayodhya Ram Mandir : मुस्लिम परिवार ने बनाया खास सिक्का, एक तरफ राम मंदिर दूसरी ओर PM मोदी, सीएम योगी को करेंगे भेंट

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है। इस कार्यक्रम को लेकर दुनिया भर में तैयारीयां चल रही है। इस कार्यक्रम में 7,000 मेहमान भाग लेंगे। कार्यक्रम को लेकर न सिर्फ हिंदू बल्कि मुस्लिम संप्रदाय के लोग भी उत्साहित हैं। मुंबई का एक ऐसा ही मुस्लिम परिवार सिक्के बना रहा है। जिसके एक तरफ राम मंदिर के प्रतिकृति और दूसरी और मोदी जी का नाम लिखा है। अब तक 3,000 सिक्के बना चुका यह परिवार जल्द ही इन सिक्कों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट करेगा।

राम मंदिर को लेकर सिक्के बनाने के सवाल पर मुस्लिम परिवार के मुखिया शाहबाज राठौर का कहना है कि राम जी से ही रोजी-रोटी मिल रही है तो उनके लिए इतना तो बनता है। शाहबाज राठौर की पत्नी प्रिया जन्म से हिंदू हैं वह अपना खुद का फिल्म प्रोडक्शन हाउस चलातै हैं। प्रिया का कहना है हम मुस्लिम बाद में है पहले हिंदुस्तानी है।

शाहबाज राठौर के परिवार का कहना है कि सिक्के देने का विचार आने के बाद सबसे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम दफ्तर में संपर्क किया पर वहां से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने से फिर उन्होंने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार से संपर्क किया और अब सिक्के लेकर लखनऊ जा रहे हैं। सोने की तरह चमक रहे यह सिक्के विशेष मेटल के हैं जिसकी चमक अगले 10 साल तक बनी रहेगी। तकरीबन 3 हजार सिक्के 22 जनवरी के दिन प्राण प्रतिष्ठा के लिए आए विशिष्ट राम भक्तों को उपहार में दिया जाएगा।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती