शेखपुरा न्यूज़

Barbigha thana: मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर अपहृत 2 सहेलियां गाजियाबाद से बरामद , एक अपहर्ता भी धराया, 19 दिसंबर को स्कूल जाने के दौरान रास्ते से किया था अपहरण

शेखपुरा। जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के वेलाव पंचायत अंतर्गत वीरपुर गांव की अपहृत 2 बालिकाओं को पुलिस ने यूपी के गाजियाबाद से बरामद कर ली है। जबकि अपहर्ता राजकुमार को भी धर दबोचने में सफलता पाई है।बता दें कि वीरपुर गांव की 13 वर्षीय और 14 वर्षीय दो नाबालिग लड़कियां गत 19 दिसंबर को ही स्कूल जाने के दौरान रास्ते से गायब हो गई थी।

Barbigha thana: मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर अपहृत 2 सहेलियां गाजियाबाद से बरामद , एक अपहर्ता भी धराया, 19 दिसंबर को स्कूल जाने के दौरान रास्ते से किया था अपहरण
अपहृत 2 सहेलियां गाजियाबाद से बरामद

गायब हुई दोनो लड़की आपस में सहेली थी। मामले को लेकर लड़कियों के पिता द्वारा बरबीघा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में निकटवर्ती लखीसराय जिला के बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरकैजनी गांव निवासी रामाधार पासवान के पुत्र राजकुमार और उसके दो दोस्त ललन पासवान का पुत्र करण कुमार और सौरव कुमार को अभियुक्त बनाया गया था।

आरोपी गायब नाबालिक लड़कियों के रिश्तेदार बताए गए हैं। घटना के दिन दोनो सहेली घर से पढ़ने के लिए निकली और फिर वापस नही लौटी थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब नहीं पता चल सका तो शंका के आधार पर संबंधित युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर सिंपी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम दोनो को बरामद कर ली।

थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों के मोबाइल डीटेल्स और टावर लोकेशन के आधार पर लड़कियों को बरामद करने में सफलता पाई। उन्होंने बताया कि अपहर्ता और दोनो बालिकाओं को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के समीप से बरामद किया गया। जिन्हे कड़ी पुलिस निगरानी में गाजियाबाद से यहां लाया जा रहा है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती