शेखपुरा न्यूज़

National Boxing Championship : नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने शेखपुरा के 2 बॉक्सर हुए रवाना ,24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक महाराष्ट्र के अकोला में किया गया है आयोजन

शेखपुरा। महाराष्ट्र के अकोला में 24 दिसंबर से आयोजित 6 दिवसीय राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियन शिप में भाग लेने शुक्रवार को शेखपुरा से 2 बॉक्सर रवाना हुए। इसकी जानकारी जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव और प्रशिक्षक अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि हाल ही में, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से हुए राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राज्य के विभिन्न जिलों के कई प्रतिभागी शामिल हुए थे और अपना बेहतर प्रदर्शन कर नेशनल के लिए चयनित हुए।

National Boxing Championship : नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने शेखपुरा के 2 बॉक्सर हुए रवाना ,24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक महाराष्ट्र के अकोला में किया गया है आयोजन
चैंपियनशिप में भाग लेने शेखपुरा के 2 बॉक्सर हुए रवाना

जिसमें शेखपुरा जिले के दो खिलाड़ी भी शामिल हैं— अंडर 17 बालक वर्ग में मनीष कुमार (52–54 किग्रा.) तथा अंडर 14 बालक वर्ग में सत्यम कुमार (36–38 किग्रा.)। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपने मेहनत व ताकत के बल पर तथा प्रशिक्षक के मार्गदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल के लिए चयनित हुए। जिसके लिए आज वे जिला से रवाना भी हो गए। जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव अशोक कुमार बताते हैं कि नेशनल के लिए यह प्रतियोगिता वसंत देसाई स्टेडियम जिला खेल परिसर, अकोला, महाराष्ट्र में 24 से 29 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। रवाना हुए खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते और उन्हें जीत की शुभकामनाएं देते जिला के अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी भी नजर आए। अन्य खिलाड़ियों के चेहरे पर एक अलग सी चमक थी क्योंकि धीरे-धीरे अब छोटे से गांव से निकलकर खिलाड़ी नेशनल तक पहुंच रहे हैं और अपने गांव, शहर व राज्य का नाम रौशन करने के लिए खूब मेहनत भी कर रहे हैं।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती