Barbigha newsशेखपुरा न्यूज़

Barbigha-Sheikhpura : बरबीघा के नारायणपुर मौजा में भूमि अधिग्रहण के मामले में सभी भूस्वामियों को आवासीय श्रेणी का उचित मुआवजा का लाभ देने का प्रस्ताव पारित

बरबीघा। दनियावा बिहारशरीफ बरबीघा शेखपुरा नई रेल लाइन परियोजना के लिए बरबीघा के नारायणपुर मौजा में भूमि अधिग्रहण के मामले में नगर परिषद बरबीघा ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है। प्रस्ताव के अनुसार नारायणपुर मौजा को शहरी क्षेत्र मानते हुए इस मौजा के रेलवे द्वारा सभी अधिग्रहित भूमि को आवासीय एवं व्यवसायिक श्रेणी में मानते हुए सभी भूस्वामियों को आवासीय श्रेणी का उचित मुआवजा का लाभ देने का प्रस्ताव पारित किया है।

Barbigha-Sheikhpura : बरबीघा के नारायणपुर मौजा में भूमि अधिग्रहण के मामले में सभी भूस्वामियों को आवासीय श्रेणी का उचित मुआवजा का लाभ देने का प्रस्ताव पारित
बरबीघा शेखपुरा नई रेल लाइन परियोजना

नगर परिषद के इस प्रस्ताव की सूचना कार्यपालक पदाधिकारी बरबीघा द्वारा अंचल अधिकारी के साथ साथ जिलाधिकारी भू अर्जन पदाधिकारी और जिला अवर निबंधक को भी प्रेषित कर दिया है। इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरबीघा नगर परिषद के सभापति सोनू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस संदर्भ में किसानों द्वारा जानकारी दी गई कि 1 जनवरी 2014 के बाद उच्चतम बाजार मूल्य के अनुसार अधिग्रहित भूमि का मुआवजा मिलना चाहिए ।

अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नारायणपुर मौजा के किसानों को नहीं मिल रहा है। रेलवे द्वारा इसे कृषि उपयोग की श्रेणी में रखा गया है। अपने मांगों को लेकर किसान कड़कड़ाती ठंड में 23 दिसंबर से लगातार अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं। किसानों की दशा पर विशेष बोर्ड की बैठक में गहन चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किया गया ।इसमें बताया गया कि बरबीघा नगर क्षेत्र का गठन 1974 में हुआ। इस समय से नारायणपुर शहरी क्षेत्र का हिस्सा है ।जिसके कारण उसके अधिकांश क्षेत्र आवासीय या व्यावसायिक उपयोग की श्रेणी में है। नारायणपुर मौज लगभग 50 वर्ष पूर्व शहरी क्षेत्र में सम्मिलित हो चुका है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती