मनोरंजनविडियोज़वेब सीरीज

Best 5 Web series : अगर आपने भी नहीं देखी 2023 की यह जबरदस्त और धांसू वेब सीरीज तो आज ही देखें मिलेगा भरपूर मजा

जैसा कि सभी जानते हैं कि साल 2023 खत्म होने वाला है और नया साल शुरू होने वाला है लेकिन साल 2023 में अमेजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स, disney+ हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सारी ऐसी फिल्में भी आई जिन्होंने सभी का दिल जीत लिया। अगर आपने भी यह फिल्में नहीं देखी तो आज ही इन्हें देख डालें। आईए जानते हैं इन वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट

Advertisement

रॉकेट बॉयज 2′

‘रॉकेट बॉयज 2’ का ट्रेलर बहुत दमदार था। इसमें देश के महान वैज्ञानिक होमी जे. भाभा और विक्रम साराभाई की कहानी दिखाई गई है। उस दौर को दिखाया गया है, जब देश को पहला परमाणु टेस्ट करने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ा था और इसके बाद पूरी दुनिया को भारत ने अपनी ताकत दिखाई थी। इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।

आर्या सीजन 3

सुष्मिता सेन सीरीज में आर्या नाम का किरदार निभा रही हैं जो एक क्रिमिनल फैमिली का हिस्सा है। उसे ना चाहते हुए भी क्राइम सिंडिकेट का हिस्सा बनना पड़ता है। सीरीज का पहला सीजन 2020 में आया था।जिओ सिनेमा पर आयी बायोपिक सीरीज ताली के बाद सुष्मिता सेन एक बार फिर आर्या सरीन बनकर ओटीटी स्पेस में लौटी हैं। क्राइम थ्रिलर सीरीज आर्या के तीसरे सीजन के चार एपिसोड्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दिये गये हैं।

गन्‍स एंड गुलाब्‍स’

आरज और डीके की इस नई सीरीज की कहानी में दो गैंग हैं। दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं। एक कोलकाता के माफिया सरगना से डील होनी है। दोनों ही गैंग अपनी-अपनी कोश‍िश में लगे हुए हैं। इस कारण फिजाओं में गोली-बारूद का माहौल है। लेकिन इस क्राइम स्‍टोरी में चीजें तब और बिगड़ने लगती हैं, जब एक ईमानदार नारकोटिक्स अफसर और एक मैकेनिक की एंट्री होती है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

फ़र्ज़ी

फ़र्ज़ी एक भारतीय हिंदी भाषा की ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर टेलीविज़न सीरीज़ है, जिसका निर्माण, निर्माण और निर्देशन राज एंड डीके ने किया है, जिन्होंने सीता मेनन और सुमन कुमार के साथ सीरीज़ का सह-लेखन भी किया था। इसमें शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, के के मेनन, राशी खन्ना और भुवन अरोरा ने अभिनय किया है और एक मोहभंग कलाकार की कहानी बताती है जो नकली पैसे बनाने का फैसला करता है।

द रेलवे मेन

द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ भोपाल 1984 2023 की भारतीय हिंदी भाषा की ऐतिहासिक ड्रामा टेलीविजन लघु श्रृंखला है, जो रेलवे कर्मचारियों के बारे में है, जिन्होंने 1984 में भोपाल में रासायनिक कंपनी यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के संयंत्र में जहरीली गैस रिसाव के दौरान कई लोगों की जान बचाई थी। यह वाईआरएफ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है और इसमें आर. माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान हैं। सनी हिंदुजा और जूही चावला मेहता सहायक भूमिकाएँ निभाते हैं। दिसंबर 2021 से मई 2022 तक फिल्माए गए, लघु श्रृंखला के सभी चार एपिसोड 18 नवंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर जारी किए गए थे।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती