बिजनेस

Budget Session 2024 : संसद का बजट सत्र आज से, कल पेश होगा मोदी सरकार 2.0 का आखिरी अंतरिम बजट

संसद के बजट सत्र की शुरुआत आज से हो रही है। 1 फरवरी को मोदी सरकार 2.0 का आखिरी अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। लोकसभा चुनाव से पहले यह संसद का आखिरी सत्र बजट है। देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अप्रैल में में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले 1 फरवरी को अंतिम बजट पेश करेगी। नई सरकार कार्यभार संभालने के बाद पूर्ण बजट पेश करेगी। इस बजट सत्र में 10 दिन तक कामकाज होगा।

अंतरिम बजट सिर्फ नई सरकार के आने तक सरकारी खर्चों को पूरा करने के लिए पेश किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के बाद चुनी गई नई सरकार की ओर से जुलाई में वित्तीय साल 2024 -2025 के लिए पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में बजट से लोगों को काफी उम्मीदें बनी हुई हैं। वहीं चुनाव को देखते हुए बजट में आम जनता के लिए राहत की उम्मीद की जा रही है। बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेर सकती है।

Budget Session 2024
संसद का बजट सत्र आज से, कल पेश होगा मोदी सरकार 2.0 का आखिरी अंतरिम बजट

संसदीय कार्य मंत्री पर प्रह्लाद जोशी ने विभिन्न दलों के नेताओं की मीटिंग में कहा कि वित्त मंत्री सीतारमण जम्मू कश्मीर के लिए भी बजट पेश करेगी, जहां राष्ट्रपति शासन है। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि 17वीं लोकसभा के 9 फरवरी को खत्म होने वाले इस संक्षिप्त सत्र का मुख्य एजेंडा राष्ट्रपति का अभिभाषण, अंतरिम बजट की प्रस्तुति और राष्ट्रपति के अभीभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा तथा इसका पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जवाब दिया जाना है।

बजट सत्र से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में सर्वदलीय मीटिंग हुई। इस दौरान विपक्षी नेताओं ने कई मुद्दे उठाएं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सुरेश ने कहा कि पार्टी सत्र के दौरान बेरोजगारी, महंगाई, कृषि संकट और जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर की स्थिति का मुद्दा उठाएगी। वहीं तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अंतिम बजट में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल के बकाए को भी शामिल करना चाहिए।

उन्होंने बताया, ”यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सीएम को राज्य को केंद्रीय बकाया के समय पर आवंटन की मांग

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती