ताज़ा खबरेंबिजनेस

PM Kisan Yojana : किसान सम्मान निधि पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन से किसानों के अकाउंट में आ जाएगा पैसा

जिले के किसानों के लिए एक गुड न्यूज़ है कि इस महीने के अंत तक किसान सम्मान निधि की किश्त पात्र किसानों के बैंक अकाउंट में आने वाली है। किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों को दी जाने वाली यह राशि साल में प्रत्येक 4 महीने के अंतराल में कुल तीन बार दो ₹2,000 डाली जाती है। इसके साथ ही पात्र किसान की ई केवाईसी करने के मामले में महेंद्रगढ़ जिला पूरे प्रदेश में प्रथम पायदान पर काबिज हो गया है, जबकि दादरी दूसरे स्थान पर है। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना के तहत पूरे साल में किसानों के खाते में डाली जाने वाले कुल ₹6,000 कृषि कार्य जैसे खाद, बीज एवं दवा आदि के लिए दिए जाते हैं। ताकि किसानों को खाद बीज आदि के लिए परेशान ना होना पड़े।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. रविंद्र यादव ने कहा कि जिले में एक लाख 2 हजार 500 किसान इस योजना के पात्र हैं और 93 हजार 791 किसने की ई केवाईसी की जा चुकी है। हालांकि, अभी 8 हजार 709 किसानों की ई केवाईसी की प्रक्रिया पेंडिंग चल रही है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, नोडल अधिकारी डॉ. यादव ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि शेष किसान अपनी ई केवाईसी 20 फरवरी से पहले गांव में मौजूद सीएचसी सेंटर, मोबाइल से एवं प्रधानमंत्री किसान एप पर करवा सकते हैं। इसके अलावा किसान कृषि विभाग के गांव वाइज विलेज नोडल अधिकारी से संपर्क कर अपनी ई केवाईसी करवा सकते हैं। अगर किसान ई केवाईसी नहीं कराते हैं तो उनको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

जिन किसानों ने अपनी भूमि का सत्यापन नहीं कराया है, वो किसान कार्यालय में आकर या वीएनओ से मिलकर संपर्क कर अपना भूमि सत्यापन करा सकते हैं। सत्यापन न होने की एवज में जिन किसानों की जो रुकी हुई किस्त है, वह भूमि का सत्यापन कर उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती