ताज़ा खबरें

Coca Cola : भारतीय कारोबार में बड़ी फेरबदल, भारतीय बोटलर्स पर जताया भरोसा

कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी कोकोकोला ने अपने भारत के ऑपरेशन में बड़ी फेरबदल की का ऐलान किया है कंपनी ने इंडिया के खुद चुने हुए टेरिटरी में अपनी वोटिंग के बदले फ्रेंचाइजी बॉटल्स से काम करने का निर्णय के लिए है यह टेरिटरी राजस्थान बिहार पूर्वोत्तर के राज्य और पश्चिम बंगाल है।

Advertisement

एमएनसी कोका-कोला की भारत में बॉटलिंग यूनिट हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को यह ऐलान किया। इस घोषणा के तहत उत्तर भारत के तीन राज्यों में अपना ऑपरेशन लोकल बोटलर्स को ट्रांसफर किए जाएंगे। कंपनी अभी तक राजस्थान, बिहार, पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल में बॉटलिंग ऑपरेशन खुद संभाल रही थी। अब यह काम कंपनी के लोकल बॉटलर करेंगे।

एचसीसीबी इंडिया के Juan Pablo Rodriguez,CEO HCCB India ने कहा कारोबार हस्तांतरण का यह फैसला हिंदुस्तान कोका- कोला बेवरिजेज का महत्वपूर्ण फैसला है। कंपनी की यहां जारी एक बयान के अनुसार राजस्थान मार्केट का स्वामित्व और संचालन Kandhari Global Beverages के पास होगा वह फिलहाल दिल्ली के कुछ हिस्से हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में परिचालन कर रही है।

बिहार के बाजार का स्वामित्व और संचालन एसएलएमजई बेवरिजेज प्राइवेट लिमिटेड के पास रहेगा। वह फिलहाल उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों, मध्य प्रदेश और बिहार में मौजूद है।

पूर्वोत्तर भारत और पश्चिम बंगाल के कुछ चुने हुए इलाकों की बागडोर दिल्ली के कुछ इलाके और उत्तर प्रदेश में संचालन करने वाली मून बेवरिजेज प्राइवेट लिमिटेड के पास होगा।

एचसीसीबी की देशभर में 16 फैक्ट्रियां है। हाल ही में उसने गुजरात में 3000 करोड रुपए के निवेश की घोषणा की है। कंपनी के उपाध्यक्ष संदीप बजरिया ने बताया, हम भारत में मजबूत और अधिक टिकाऊ स्थानीय कारोबार बनाने के लिए प्रतिबंध है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती