शेखपुरा न्यूज़

बिजली की चिंगारी से खलिहान में लगी आग से 1 लाख रुपए का फसल संपत्ति जलकर राख

शेखपुरा। बिजली की चिंगारी से मंगलवार की शाम बाऊ घाट थाना क्षेत्र के पानापुर गांव स्थित एक खलिहान में लगी आग से खलिहान रखा एक लाख रुपए मूल्य से अधिक राशि के धान की फसल जलकर राख हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र शेखपुरा से अग्निशमन कर्मी अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दमकल दस्ता घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने पर काबू पाया। इस बाबत अग्निशमन कर्मी ने बताया कि आग गांव के स्व झम्मन महतो के पुत्र बिरंची महतो के खलिहान में लगी। उन्होंने बताया कि खलिहान में दौनी हेतु खलिहान में धान की फसल का नेवारी रखा हुआ था। खलिहान के ऊपर से बघार स्थित बोरिंग पर 440 वोल्ट क्षमता वाला विधुत तार ले जाया गया था।

ऊपर से गुजरे विधुत तार में शॉट सर्किट होने के कारण निकली चिंगारी से खलिहान में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद बाऊ घाट थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर सोनम कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ली। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित किसान द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती