शेखपुरा न्यूज़

Communist Party of India Sheikhpura: बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने की मांगों को लेकर 21 को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना और प्रदर्शन देने का निर्णय

शेखपुरा। रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शेखपुरा जिला परिषद की बैठक पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रभूषण प्रसाद की अध्यक्षता में हुआ।बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के नेता प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि आज जिला परिषद की बैठक में विस्तृत योजना बनाया गया है ।

Communist Party of India Sheikhpura: बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने की मांगों को लेकर 21 को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना और प्रदर्शन देने का निर्णय
बैठक में सीपीआई नेता गण
Advertisement

जिसमे पार्टी सदस्यता का नवीकरण एवं नई भर्ती का कार्य 31 दिसंबर तक योजना बध्द तरीके से पार्टी के स्थापना दिवस 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मनाते हुए सभी अंचल पंचायत गांव में समाप्त कर लिया जाएगा। साथ ही साथ जिले के अंदर जिस पंचायत में हमारी पार्टी की सदस्य नहीं है। उन सभी पंचायत को चिन्हित कर सदस्यता अभियान चलाकर वहां भी पार्टी सदस्यों की भर्ती बड़े पैमाने पर किया जाएगा। बैठक में यह भी योजना बनाई गई है कि जिले के अंदर छात्र नौजवान मजदूर किसान एवं महिलाओं के संगठन को भी अभियान के रूप में सस्ता अभियान आंचल जिला सम्मेलन भी किया जाएगा।

पार्टी के राज्य परिषद के बैठक में निर्णय लिया है कि बिहार को विशेष राज्य के दर्ज एवं जनता के समस्याओं को लेकर अगले 21 दिसंबर को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना और प्रदर्शन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के नेतृत्व में देश गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है, हमारी पार्टी ने अपने राज्य परिषद की बैठक में इस पर काफी चिंता व्यक्त की है और देश के अंदर फिरका परस्ती, प्रतिक्रियवादी, संप्रदायवादी और संघ की सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में शिकस्त देने के लिए हमारी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने देश के अंदर धर्मनिरपेक्ष बाली तमाम पार्टियों को संगठित करके इंडिया गठबंधन को मजबूत करते हुए देश की सत्ता से बेदखल करेंगे और बिहार में 40 में 40 सीट इंडिया गठबंधन के झोली में मिलेगी ।

सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने बताया कि पार्टी जिला परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शेखपुरा जिले के अंदर पार्टी की स्थापना दिवस मनाने के साथ-साथ पार्टी के सदस्यता नवीकरण एवं नए सदस्यता भर्ती समारोह भी किया जाएगा । जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर बिहार को विशेष राज्य की दर्जा के सवालों और क्षेत्र के ज्वलंत जन समस्याओं, सभी भूमिहीनों को बासगीत पर्चा, वासगीत पर्चा पर कब्जा ,बेरोजगारों को रोजगार, किसानों के खाद बीज , फसल का उचित दाम और शेखपुरा नगर परिषद के तहत मनमाने होल्डिंग टैक्स लेने को लेकर 21 दिसंबर को धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा।बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सहायक जिला सचिव गुलेश्वर यादव धर्मराज कुमार ,रमाशंकर सिंह अधिवक्ता ,शिवबालक सिंह, निधीश कुमार गोलू, जीशान रिजवी, अफजल गनी, केदार राम, वीरेंद्र पांडेय, धनंजय पांडेय अनिल कुमार दास, राजेंद्र महतो, मालती देवी समेत सभी जिला परिषद के सदस्य उपस्थित थें।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती