शेखपुरा न्यूज़

Sirari OP Police: अंतरजिला गिरोह के 2 बाईक सवार बदमाश 35 जिंदा कारतूस और 23850 रुपयों के साथ गिरफ्तार

शेखपुरा। गुप्त सूचना के आधार पर सिरारी ओपी पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग के दौरान शेखपुरा -लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग पर भदौंस मोड़ के समीप एक बाईक पर सवार दो युवकों को 35 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई।चेकिंग अभियान का नेतृत्व ओपी अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने की।

Sirari OP Police: अंतरजिला गिरोह के 2 बाईक सवार बदमाश 35 जिंदा कारतूस और 23850 रुपयों के साथ गिरफ्तार
फोटो -2 गिरफ्तार दोनो बदमाश

इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बाईक पर सवार दो की संख्या में अपराधी गण हथियारों के साथ भदौंस गांव के तरफ से लौट रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भदौंस मोड़ पर पहुंचकर चेकिंग के दौरान दोनो युवकों को धर दबोचा। गिरफ्तार दोनो बदमाशों के पास से 35 जिंदा कारतूस और लगभग 24 हजार रूपए बरामद किया गया। 8

ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनो बदमाश निकटवर्ती लखीसराय जिला अंतर्गत बड़हिया थाना क्षेत्र के संबल गढ़ गांव निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र कन्हैया कुमार तथा उसी गांव के मुकेश सिंह के पुत्र अनीश कुमार के रूप में पहचान किया गया है। उन दोनो के पास से कारतूसों के साथ साथ 23850 रुपए और एक ग्लैमर कंपनी का बाईक बरामद किया गया है।जिसे पुलिस जब्त कर ली है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनो बदमाश अंतर जिला गिरोह के सदस्य है। I

दोनो से पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार दोनो बदमाशों के विरुद्ध स्थानीय नगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दें कि एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देशों के आलोक में पिछले डेढ़ माह पूर्व जिले के बाऊ घाट थाना पुलिस ने विभिन्न हथियारों में प्रयुक्त होने वाले लगभग 3200 जिंदा कारतूस के साथ भदौंस गांव के ही तस्कर को गिरफ्तार की थी। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती